वर्ष चुनें
जनवरी- धनु राशि वालों के लिए वर्ष 2021 की शुरुआत बहुत शानदार रहने वाली है। धनु राशि के स्वामी देव गुरु बृहस्पति का त्रिकोण में केंद्र त्रिकोण का राजयोग बनाना आपको बहुत अच्छे परिणाम देगा । यही नहीं, सूर्य का धनु राशि में बुध के साथ बुधादित्य योग बनाना भी बहुत लाभदायक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र के स्वामी होकर सूर्य का सुख स्थान में आना सुखों में वृद्धि करेगा। आपके पराक्रम में भी बढ़ोतरी होगी। कार्यस्थल पर आप का रुतबा बढ़ेगा। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। अगर कोई प्रमोशन अटकी हुई है तो प्रमोशन का रास्ता खुल जाएगा। वेतन बढ़ोतरी के योग भी बन रहे हैं। जो लोग प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं, वह अच्छे पैकेज पर किसी दूसरी कंपनी में भी ज्वाइन कर सकते हैं। पारिवारिक जीवन भी बढ़िया रहेगा और विद्यार्थियों के लिए समय खास तौर पर शानदार रहने वाला है। देव गुरु बृहस्पति की पूरी कृपा विद्यार्थियों पर बनी रहेगी। स्वास्थ्य पक्ष का ध्यान रखना होगा। सेहत ढीली रह सकती है और कोई इंफेक्शन या मौसमी बीमारी परेशान कर सकती है। व्यापारियों के लिए समय बढ़िया रहेगा । व्यापार में वृद्धि होगी। व्यापार में कोई नया साझेदार भी मिल सकता है जिससे आपका आर्थिक पक्ष और मजबूत होता जाएगा।
फरवरी- फरवरी महीने की शुरुआत धनु राशि वालों के लिए बढ़िया रहेगी क्योंकि राशि के स्वामी पराक्रम भाव के स्वामी होकर सुख स्थान में विराजमान होंगे और जीवन के भौतिक सुखों में वृद्धि होगी। यही नहीं, कुंडली के सुख स्थान में चार ग्रहों का एक साथ आना भी बहुत खूबसूरत राज योग बनाएगा, जिसे चतुर्ग्रही राजयोग कहा जाता है। इससे हर कार्य में सफलता मिलती है। इस महीने मंगल का अपनी ही मेष राशि में गोचर करते हुए आपके इनकम स्थान पर दृष्टि डालना आपकी कमाई में बढ़ोतरी करेगा । आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी। कई स्रोतों से आपको धन लाभ हो सकता है । स्वास्थ्य के लिए भी यह महीना बढ़िया रहने वाला है। सामाजिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी । नौकरी पाने के बेहतर अवसर हासिल होंगे । अगर कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है तो नतीजा आपके पक्ष में आने की पूरी उम्मीद है। घर-परिवार में किसी समारोह का आयोजन भी हो सकता है जिसमें सभी मेहमान एकत्रित होंगे । यात्राएं छोटी रहेंगी लेकिन लाभकारी रहेंगी। आप अपनी योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान करने में भी कामयाब रहेंगे। जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। लव पार्टनर के साथ समय बिताने का मौका भी मिलेगा। आपका आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ रहेगा।
मार्च- मार्च महीने में आपको कई अच्छे नतीजे मिलेंगे क्योंकि आपकी राशि के स्वामी देव गुरु बृहस्पति धन के स्वामी होकर पराक्रम भाव के स्वामी के साथ पराक्रम स्थान में विराजेंगे और आपके पराक्रम में वृद्धि करेंगे। आपके पेडिंग पड़े कार्य पूरे होते चले जाएंगे। इसके अलावा सूर्य का राशि परिवर्तन करके कुंभ राशि में आना आपके सुखों में इसलिए भी बढ़ोतरी करेगा क्योंकि वह सुख स्थान पर आकर बैठेंगे। आपके कार्यक्षेत्र में विस्तार होगा। व्यापारी वर्ग के लिए समय थोड़ा फायदे वाला नहीं है । क्योंकि बिजनेस भाव में राहु और मंगल का अंगारक योग बिजनेस के लिए ज्यादा बढ़िया नहीं माना जाता। आपको बिजनेस में नई इन्वेस्टमेंट करने से फिलहाल बचना होगा। आपको अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखना होगा । थोड़ा सेहत प्रभावित हो सकती है। कामकाज की व्यस्तता की वजह से ही परिवार को आप कम समय दे पाएंगे, जिससे परिवारिक जीवन भी थोड़ा प्रभावित हो सकता है। कार्यस्थल पर सहयोगियों के साथ वाद-विवाद से दूर रहना आपके लिए बेहतर रहेगा। आपके शत्रु सक्रिय होकर आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकते हैं लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि शत्रु अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाएंगे । थोड़ा मानसिक परेशानी जरूर देंगे।
अप्रैल- अप्रैल महीना आपके लिए न केवल राहत भरा रहेगा बल्कि कई उपलब्धियां भी हासिल होंगी। सूर्य का राशि परिवर्तन करके मीन राशि में सुख के घर में लग्नेश शुक्र के साथ बैठना और शुक्र का मीन राशि में उच्च का होना बहुत उम्दा योग बना रहा है। आप के सुखों में वृद्धि होगी। संपत्ति में वृद्धि होगी। नया वाहन या फ्लैट खरीद सकते हैं। पैतृक संपत्ति का लाभ मिलेगा। प्रमोशन व इंक्रीमेंट के योग भी बन रहे हैं। मनचाही जगह पर तबादले के योग भी हैं। कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी आपको कार्यक्षेत्र में संभालने को मिलेगी, जिससे आपका प्रभाव बढ़ेगा। अधिकारी आप पर मेहरबान रहेंगे। आप से ईर्ष्या करने वाले लोग भी आपकी कार्यक्षमता और मेहनत का लोहा मानेंगे लेकिन सेहत पक्ष का ध्यान रखना होगा क्योंकि शनि की दृष्टि चंद्रमा पर पड़ने से विष योग बन रहा है, जो आपकी सेहत का समीकरण गड़बड़ा सकता है। किसी इंफेक्शन की चपेट में भी आप आ सकते हैं। वैवाहिक जीवन में भी थोड़ा तनाव का सामना करना पड़ सकता है और अपने पार्टनर के साथ वाद-विवाद हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए समय सामान्य रहने वाला है। नई इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो समय आपके पक्ष में है। इस महीने कुछ अनावश्यक खर्चे भी हो सकते हैं।
मई- मई महीने में धनु राशि वालों की कई मुरादें पूरी होंगी। कई बिगड़े हुए काम बनेंगे। कई अटके हुए प्रोजेक्ट सिरे चढ़ने लगेंगे। इस महीने लग्न में शनि का लग्नेश होना और सूर्य का राशि परिवर्तन करके मेष राशि में उच्च स्थिति में आकर सुख स्थान पर बैठना आपके कार्यक्षेत्र में विस्तार का योग बनाएगा । शुक्र और बुध का सुख स्थान में सूर्य के साथ कंबीनेशन केंद्र त्रिकोण का राजयोग भी बनाएगा, जिससे आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह महीना आप बेहतर कह सकते हैं। आपकी संतान अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेगी, जिससे परिवार में उल्लास का वातावरण भी रहेगा। माता जी की सेहत में भी सुधार देखने को मिलेगा। परिजनों के साथ संबंधों में ताजगी आएगी। पारिवारिक दृष्टिकोण से यह महीना आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। यदि कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है तो आपकी फेवर में निर्णय आ सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी समय बहुत बढ़िया रहने वाला है और बेहतरीन नतीजे हासिल होंगे। मेहनत का पूरा फल मिलेगा। विदेश जाकर पढ़ने की इच्छा भी पूरी हो सकती है। लंबी यात्राओं के योग भी बन रहे हैं।
जून- इस महीने धनु राशि के जातकों के भाग्य में वृद्धि होगी क्योंकि राशि के स्वामी देव गुरु बृहस्पति का लाभ के स्वामी होकर केंद्र में बैठना और भाग्य स्थान को देखना आपके भाग्य में बढ़ोतरी करने वाला है। इस महीने 20 जून को देव गुरु बृहस्पति वक्री होने के बावजूद अपने शुभ फल जारी रखेंगे। सूर्य का राशि परिवर्तन करके वृषभ राशि में आना थोड़ा स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव का योग बना सकता है। मानसिक चिंताएं भी बढ़ेंगी लेकिन पंचम स्थान पर देव गुरु बृहस्पति की दृष्टि प्रेम जीवन को बेहतर बनाएगी। इस महीने धनु राशि वालों के प्रमोशन के योग भी बनेंगे। विद्यार्थियों को भी बेहतर परिणाम हासिल होंगे। प्रेम और रोमांस के मौके मिलते रहेंगे। कार्यस्थल पर या फिर सोशल मीडिया के जरिए कोई नया प्रेम प्रसंग शुरू हो सकता है जो आपको प्रफुल्लित और रोमांचित करेगा। परिवार के साथ किसी पर्यटन स्थल पर घूमने का कार्यक्रम बना सकते हैं। सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे । इस महीने आपका एनर्जी लेवल काफी ऊंचा रहेगा। आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहेगी । इनकम का कोई नया सोर्स भी मिलेगा । नया वाहन या फ्लैट खरीदने के योग भी बन रहे हैं । घर की डेकोरेशन या रेनोवेशन पर भी आप पैसा खर्च कर सकते हैं।
जुलाई- इस महीने नौकरीपेशा लोगों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है और कार्यस्थल पर विवाद से दूर रहना होगा । अपने काम पर फोकस करना होगा क्योंकि कार्यक्षेत्र के स्वामी बृहस्पति 12वें घर में एक नकारात्मक योग बना रहे हैं, जिससे उच्चाधिकारियों की आपके साथ गुडविल कम हो सकती है। कामकाज के प्रति आपका लापरवाही पूर्ण रवैया आपकी इमेज को प्रभावित कर सकता है। यही नहीं, कोई व्यक्ति आपके साथ विश्वासघात भी कर सकता है। वैसे आर्थिक दृष्टि से यह महीना आपके लिए बढ़िया रहेगा । आपने पहले अगर कहीं इन्वेस्टमेंट कर रखी है तो उसका इस महीने लाभ मिलने की पूरी संभावना है । सूर्य का राशि परिवर्तन करके मिथुन राशि में आना आपके सुख में भी वृद्धि करेगा। आप परिवार को भी अधिक समय दे पाएंगे। घर में बुजुर्गों की सेहत का खास ख्याल रखना होगा। पैतृक संपत्ति हासिल करने के योग भी बन रहे हैं। चिकित्सा और आईटी सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए यह महीना काफी उपलब्धियों भरा रहेगा। विवाह योग्य संतान के लिए अच्छे रिश्ते आएंगे जिनमें से आप कोई रिश्ता फाइनल भी कर देंगे और इससे परिवार में खुशी का माहौल बनेगा।
अगस्त- व्यापारी वर्ग के लिए यह महीना बहुत ही शानदार रहने वाला है क्योंकि राशि के स्वामी भाग्य के स्वामी होकर लाभ के स्थान में बैठेंगे और धनु राशि के जातकों के बिजनेस के घर को देखेंगे। बिजनेस में बढ़ोतरी होगी। बिजनेस रफ्तार पकड़ेगा। कई लाभदायक सौदे होंगे। आप अपने बिजनेस का विस्तार करने में कामयाब रहेंगे। लंबी अवधि का निवेश भी कर सकते हैं। कोई नया फ्लैट या वाहन भी खरीद सकते हैं । कामकाज से संबंधित यात्राएं भी आपको काफी फायदा देंगी। नए लोगों से मुलाकात होगी और नए संबंध भी बनेंगे, जो भविष्य में आपके लिए बहुत काम आएंगे। विदेश जाने के इच्छुक लोगों की मुराद भी पूरी हो सकती है क्योंकि सूर्य राशि परिवर्तन कर कर्क राशि में बुध के साथ मिलकर बुधादित्य योग बनाएंगे और विदेश जाने की कामना को पूरा करेंगे । अगर विदेश यात्रा के लिए कोई फाइल लगाई है तो वह अप्रूव हो जाएगी। विद्यार्थियों के लिए भी समय बेहतर रहेगा और मेहनत का पूरा फल मिलने की संभावना है। सेहत पक्ष का आपको खास ध्यान रखना होगा क्योंकि शनि वक्री होकर सेहत के स्थान को देख रहे हैं और हेल्थ संबंधी प्रॉब्लम दे सकते हैं। दवाइयों पर आपको खर्च करना पड़ सकता है।
सितंबर- धनु राशि वालों के लिए सितंबर महीना बहुत बढ़िया रहेगा। बृहस्पति का चंद्रमा को देखना गजकेसरी योग बनाएगा, जो आपके लिए सफलता के मार्ग प्रशस्त करता चला जाएगा । बुध शुक्र का सुख स्थान में नीच भंग राजयोग बनाना भी आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा । जो लोग नौकरीपेशा हैं, उनके लिए प्रमोशन के योग बनेंगे। भाग्य चमकेगा। इस महीने राशि के स्वामी केंद्र त्रिकोण का स्वामी होकर भाग्य स्थान को चमकाएंगे। भाग्य से लग्न व कर्म के साथ प्रेमभाव पर देव गुरु का दृष्टि डालना प्रेम जीवन के लिए भी शुभ रहेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी । लव पार्टनर के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा । रोमांस जिंदगी को रोमांचित करेगा। संतान की तरफ से खुशी मिलेगी। संतान लगातार तरक्की करेगी। संतान की चाहत रखने वाले दंपतियों को भी खुशखबरी मिलेगी । किसी पुरानी समस्या से भी आप निजात पाने में कामयाब रहेंगे । अगर आप पहले से किसी रिलेशनशिप में हैं तो आपका रिश्ता और भी प्रगाढ़ होगा और उसमें स्थिरता का भाव आएगा। आमदनी का कोई नया सोर्स भी विकसित हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी समय बहुत शानदार रहने वाला है। सेहत भी ठीक रहेगी।
अक्टूबर- धनु राशि वालों के लिए अक्टूबर का महीना मिलेजुले नतीजे देने वाला होगा। देव गुरु बृहस्पति का अष्टम में नीच हो करके बैठना और शनि से पीड़ित होना आर्थिक स्थिति पर असर डाल सकता है। व्यापारी वर्ग को खासतौर पर सावधान रहना होगा क्योंकि उनके मुनाफे में थोड़ा ठहराव आने की संभावना है । धन के स्थान पर शनि की दृष्टि इनकम से ज्यादा खर्च करवाएगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पर दबाव बनेगा लेकिन सूर्य का राशि परिवर्तन करके कन्या राशि में मंगल के साथ बैठना आपके दांपत्य जीवन और प्रेम जीवन के लिए बढ़िया रहेगा। प्रेम संबंध मजबूत होंगे। विद्यार्थियों के लिए समय थोड़ा उतार-चढ़ाव वाला रह सकता है और मन मुताबिक परिणाम न मिलने से थोड़ी मायूसी भी हो सकती है। शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए अभी थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है । किसी भी प्रकार का शॉर्टकट आपको किसी पचड़े में फंसा सकता है। दान पुण्य कार्य में भी आप हिस्सा लेते दिखाई देंगे। विद्यार्थियों के लिए समय थोड़ा सामान्य रहेगा। इस महीने नौकरी, प्रमोशन या प्रतियोगिता में चयनित होने के योग भी बन रहे हैं । कोई नई जिम्मेदारी भी आपको मिल सकती है।
नवंबर- इस महीने धन को लेकर परेशानी दूर होगी और आर्थिक स्थिति निरंतर बेहतर होती चली जाएगी। सूर्य का राशि परिवर्तन करके सुख के घर में मंगल के साथ बैठना आपकी आमदनी में इजाफा करेगा । स्वास्थ्य के लिए भी समय बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में उन्नति के योग बन रहे हैं और आप अपनी योजनाओं को मूर्त रूप दे सकते हैं । जो लोग बिजनेस से जुड़े हैं, वे अपने बिजनेस का विस्तार करने में कामयाब रहेंगे। इस महीने आप शेयर मार्केट में भी पैसा लगा सकते हैं । अड़चनें दूर होती चली जाएंगी। ऋण की किस्तें सहजता से उतारने में कामयाब रहेंगे । इस महीने आप अपने आपको अधिक ऊर्जावान भी महसूस करेंगे। विद्यार्थियों के लिए तो समय खासतौर पर शुभ रहने वाला है । उन्हें उनकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। विदेश जाकर पढ़ने की इच्छा पूरी हो सकती है। बुजुर्गों का आशीर्वाद बना रहेगा । पारिवारिक जीवन भी बेहतर रहेगा। परिवार में माहौल बढ़िया रहेगा। स्वास्थ्य थोड़ा नरम-गरम रह सकता है। पीपल के वृक्ष को जल अर्पित किया करें। आपके पराक्रम में वृद्धि होगी और शोध कार्य करने वालों को पुरस्कार के योग भी बनते दिख रहे हैं।
दिसंबर- वर्ष की शुरुआत की तरह वर्ष का अंतिम महीना भी धनु राशि वालों के लिए बहुत शानदार रहेगा क्योंकि राशि के स्वामी बृहस्पति त्रिकोण का स्वामी होकर के केंद्र में आ जाएंगे और उनकी धन भाव पर दृष्टि रहेगी । लिहाजा आपकी आर्थिक स्थिति भी निरंतर मजबूत होती चली जाएगी और आमदनी के नए स्रोत भी विकसित होंगे। आपका कैरियर भी तेजी से आगे बढ़ेगा । सूर्य का गोचर करके कर्क राशि में सुख स्थान में बैठना और बुध के साथ उनका कंबीनेशन बनना आपकी किस्मत का सितारा चमकाएगा। विद्यार्थियों के लिए खासतौर पर समय बेहतर रहेगा। विद्यार्थियों को शिक्षा और उच्च शिक्षा दोनों में सफलता मिलेगी । प्रतियोगी परीक्षाओं में भी कामयाबी मिलने के योग बन रहे हैं । स्वास्थ्य थोड़ा नरम-गरम रहेगा। एलर्जी या किसी इन्फेक्शन संबंधित समस्या से आप ग्रस्त हो सकते हैं । लापरवाही बरतने या घरेलू उपचार करने के बजाय किसी अच्छे चिकित्सक की सलाह लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। व्यापार से जुड़े लोगों को आर्थिक लाभ होगा और जो लोग नौकरी पेशा हैं, उन्हें अच्छे पद की प्राप्ति हो सकती है। प्रेम जीवन में उल्लास के नए रंग भरने में आप कामयाब रहेंगे।
गुरमीत बेदी
gurmitbedi@gmail.com