साईं दास स्कूल ग्राऊंड में अमृतवाणी संकीर्तन प्रवचन कल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 04 Nov, 2017 01:49 PM

amarikwani sankirtan discourse in sai das school ground

श्री रामशरणम् आश्रम 17 लिंक रोड की ओर से 5 नवम्बर को साईं दास स्कूल ग्राऊंड में आयोजित किए जा रहे

जालंधर: श्री रामशरणम् आश्रम 17 लिंक रोड की ओर से 5 नवम्बर को साईं दास स्कूल ग्राऊंड में आयोजित किए जा रहे एक दिवसीय अमृतवाणी संकीर्तन व प्रवचन समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। इस संबंध में आश्रम के सेवादार डा. नरेश बत्तरा ने बताया कि पहले के समय से परिवर्तन किया गया है, जिसके तहत अब कार्यक्रम सायं 4.00 से 5.15 बजे तक होगा। स्वामी सत्यानंद तथा पूज्य पिता जी के आशीर्वाद से समारोह में पूज्य कृष्ण विज तथा पूज्य रेखा विज जी द्वारा अमृतवाणी संकीर्तन व प्रवचन किए जाएंगे। समारोह स्थल में हजारों साधकों के बैठने के लिए टैंट लगाए गए हैं। साधकों की सुविधा के लिए आश्रम के कार्यकत्र्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। समारोह स्थल पर साधकों के पहुंचने के लिए फ्री बस सेवा चलाई जाएगी, जिसकी व्यवस्था लगभग पूरी की जा चुकी है। 


डा. बत्तरा ने बताया कि जिन-जिन स्थानों से साधकों के  लिए फ्री बस सेवा चलाई जाएगी, वे इस प्रकार हैं- बस्ती दानिशमंदां अड्डा से हरबंस नगर तथा जे.पी. नगर से होते हुई समारोह स्थल साईं दास स्कूल के लिए चलाई जाएगी। इसी तरह बस्ती गुजां अड्डा, बस्ती शेख, घास मंडी, दशमेश नगर घास मंडी नजदीक गुरुद्वारा सिंह सभा, गीता कालोनी, तिलक नगर, माडल हाऊस, बस्ती शेख अड्डा, माडल हाऊस लक्ष्मी नारायण मन्दिर, भार्गव कैम्प अड्डे, श्री राम आश्रम लाजपत नगर, अवतार नगर (होटल रीजैंट पार्क गेट), आदर्श नगर, गीता मंदिर से फ्री बस सेवा चलाई जाएगी।


इसी तरह गुरुनानकपुरा हरि मंदिर, लाडोवाली रोड फाटक, बशीरपुरा फाटक, कमल विहार, कालोनी नंबर 3, लाडोवाली रोड फाटक, रेल विहार, सूर्या एन्क्लेव, गुरु गोबिन्द सिंह एवेन्यू, बलदेव नगर, भक्त सिंह कालोनी, डी.ए.वी. फाटक से बस चलाई जाएगी। मिट्ठा चौक, एकता विहार, बैंक एन्क्लेव, माडल टाऊन, हाऊसिंग बोर्ड रोड से मैनब्रो चौक, जी.टी.बी., नकोदर चौक, चीमा नगर, माडल टाऊन निकट डाकखाना, न्यू जवाहर नगर मार्कीट, अर्बन एस्टेट फेज-1 बिजलीघर, फेज-2 गीता मंदिर, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर नजदीक नहर पुली, बस्ती बावा खेल अड्डा, हरदेव नगर पैट्रोल पंप, काकी पिंड से रामा मंडी चौक, रामशरणम् आश्रम, दीप नगर, दशहरा ग्राऊंड, लाल कुर्ती बाजार, जालंधर छावनी, बड़ी धर्मशाला से तोपखाना, करतारपुर डी.ए.वी. स्कूल जी.टी. रोड से बसें चलाई जाएंगी। 


इसी प्रकार खुरला किंगरा, वडाला चौक, रविदास चौक, नकोदर चौक, अलावलपुर पी.एन.बी. बैंक, अलीपुर अड्डा, काला संघिया हनुमान मंदिर, फगवाड़ा श्री रामशरणम् आश्रम, कपूरथला श्री रामशरणम् आश्रम से बसें चलाई जाएंगी। श्री बत्तरा ने बताया कि सभी बसें अपने आरंभिक स्थान से एक घंटा पहले साईं दास स्कूल पटेल चौक के लिए चलेंगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!