ज्योतिष: दिसंबर में इन खास तिथियों को लिए जा सकते हैं राजनीति से जुड़े बड़े फैसले

Edited By Jyoti,Updated: 03 Dec, 2019 11:01 AM

astrological prediction based on the days of december 2019

जैसे कि सब जानते हैं कि 2019 साल का आख़िरी महीना शुरू हो चुका है। ज्योतिष विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार दिसंबर में 5 रविवार, सोमवार, और मंगलवार होने से सूर्य चंद्र और मंगल का विशेष प्रभाव रहेगा।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जैसे कि सब जानते हैं कि 2019 साल का आख़िरी महीना शुरू हो चुका है। ज्योतिष विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार दिसंबर में 5 रविवार, सोमवार, और मंगलवार होने से सूर्य चंद्र और मंगल का विशेष प्रभाव रहेगा। इन 3 ग्रहों की स्थिति से देश की राजनीति में बड़े बदलाव और घटनाएं घटित होने की संभावना बनती दिखाई पड़ रही है। बता दें इस माह में 8, 15, 22, 29 को रविवार पड़ेंगे। इसी क्रम में 2 दिसंबर को सोमवार पड़ेगा जो 9, 16, 23, 30 तारीख को पुन: आएगा तथा 3 दिसंबर सहित 10, 17, 24 व 31 तारीख को मंगलवार पड़ेगा। तो आइए जानते हैं ज्योतिष विद्वानों के मुताबिक में इन तिथि का देश के बदलाव में कैसे योगदान रहने वाला है।

5 रविवार
माना जा रहा है सूर्य को राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। एक महीने में 5 रविवार पड़ने को इस बात का सूचक माना जा रहा है कि राजनीति के क्षेत्र में कुछ विशेष घटित हो सकता है। तो वहीं आम लोगों की उम्मीद के विपरीत हो सकता है। कहा जा रहा है इस महीने में सरकार व प्रशासन से जुड़े बड़े कईं फैसले लिए जाने की संभावना बन रही है। तो वहीं इस ही महीने में देश के राज्यों की सरकार और राजनीतिक दलों में बड़े बदलाव भी हो सकते हैं।
PunjabKesari, Dharam, Astrological prediction, Prediction about politics, Days of december 2019, Jyotish Vidya, Jyotish Gyan, Astrology In Hindi, ज्योतिषशास्त्र

5 मंगलवार
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार को उग्रता का प्रतीक कहा गया है। ऐसे में उस संयोग के चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि पड़ोसी देशों के साथ कुछ खटपट हो सकती है। घुसपैठ से लेकर आतंकी साजिश या कोई बड़ी दुर्घटना जैसी घटनाओं घटित हो सकती हैं। मगर इस महीने के पांच दिसंबर सोमवार इस नकारत्मकता को थोड़ा कम हो करेंगी। चूंकि सोमवार को शुभकारक तथा चंद्रमा को मन का कारक माना जाता है। ऐसे में सभी अनिश्चिताओं को दूर होने की भी प्रबल संभावनाएं बनती हैं।
Dharam, Astrological prediction, Prediction about politics, Days of december 2019, Jyotish Vidya, Jyotish Gyan, Astrology In Hindi, ज्योतिषशास्त्र
5 सोमवार
माना जा रहा है इस महीने 5  सोमवार होने से धान्य और द्रव्य यानि दूध, पानी और अन्य खाद्य लिक्विड के भाव बढ़ सकते हैं। तो वहीं चंद्रमा के प्रभाव से देश और दुनिया में मौसम संबंधी अनचाहे बदलाव आने की भी संभावना दिखाई दे रही है। इसके साथ ही बर्फ़बारी के साथ देश के कुछ हिस्सों में बारिश की भी संभावना है। चंद्रमा के अशुभ प्रभाव से बिमारियां भी बढ़ सकती हैं। गोचर स्थिति में चंद्रमा के पीड़ित होने के चलते कुछ लोगों को मानसिक तनाव से जूझना पड़ सकता है।
Dharam, Astrological prediction, Prediction about politics, Days of december 2019, Jyotish Vidya, Jyotish Gyan, Astrology In Hindi, ज्योतिषशास्त्र

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!