Edited By Prachi Sharma,Updated: 28 Oct, 2025 07:43 AM

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोमवार को घोषणा की कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण से संबंधित सभी प्रमुख कार्य पूरे हो चुके हैं। ट्रस्ट ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाऊंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि सभी श्रीरामभक्तों को यह जानकारी देते हुए...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अयोध्या (प.स.): श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोमवार को घोषणा की कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण से संबंधित सभी प्रमुख कार्य पूरे हो चुके हैं। ट्रस्ट ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाऊंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि सभी श्रीरामभक्तों को यह जानकारी देते हुए हर्ष हो रहा है कि मंदिर निर्माण संबंधी सभी कार्य पूर्ण हो गए हैं। ट्रस्ट के अनुसार, मुख्य मंदिर के साथ ही परकोटा क्षेत्र के भगवान शिव, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, सूर्यदेव, देवी भगवती, देवी अन्नपूर्णा और शेषावतार मंदिर भी पूर्ण हो चुके हैं। इन सभी पर ध्वजदंड और कलश स्थापित किए जा चुके हैं।
इसके अलावा, सप्त मंडप जिनमें महर्षि वाल्मीकि, वशिष्ठ, विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषादराज, शबरी और ऋषि पत्नी अहिल्या मंदिर शामिल हैं, का भी निर्माण पूरा हो चुका है। साथ ही संत तुलसीदास मंदिर तथा जटायु और गिलहरी की प्रतिमाएं भी स्थापित कर दी गई हैं। ट्रस्ट ने बताया कि दर्शनार्थियों की सुविधा और व्यवस्थाओं से जुड़े सभी कार्य पूरे कर लिए गए हैं।