Edited By Sarita Thapa,Updated: 08 Dec, 2025 07:12 AM

कोलकाता (प.स.): पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने रविवार को जोर देकर कहा कि राज्य ‘धार्मिक अहंकार’ को खत्म करने के लिए तैयार है।
कोलकाता (प.स.): पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने रविवार को जोर देकर कहा कि राज्य ‘धार्मिक अहंकार’ को खत्म करने के लिए तैयार है। राज्यपाल ने मुर्शिदाबाद में एक दिन पहले बाबरी मस्जिद की नींव रखे जाने की घटना की ओर इशारा किया। तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने शनिवार को मुर्शिदाबाद के रेजिनगर में अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तर्ज पर एक मस्जिद की आधारशिला रखी।
बोस ने यहां ब्रिगेड परेड ग्राऊंड में गीता पाठ को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य भ्रष्टाचार को भी खत्म करने के लिए तैयार है। उन्होंने विभिन्न धार्मिक ग्रंथों का पाठ करते हुए कहा, “पश्चिम बंगाल धार्मिक अहंकार को समाप्त करने के लिए तैयार है।” राज्यपाल ने बिना किसी व्यक्ति और किसी कार्यक्रम का नाम लिए कहा कि उन्होंने शनिवार को मुर्शिदाबाद में कुछ घटित होते देखा। 5 लाख लोगों द्वारा गीता पाठ के कार्यक्रम का आयोजन सनातन संस्कृति संसद द्वारा किया गया, जो विभिन्न मठों और हिंदू धार्मिक संस्थानों से आए भिक्षुओं व आध्यात्मिक गुरुओं का एक समूह है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ