Hartalika Teej: Happy family और love life का हर सुख देगी ये पूजा

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 30 Aug, 2022 07:41 AM

haratalika teej happy family life with love

9 सितंबर, बृहस्पतिवार को हरतालिका तीज व्रत है, जो हरि तालिका तृतीया व्रत और गौरी तृतीया के नाम से भी जाना जाता है। ये पर्व हस्त नक्षत्र में करने का विधान है तथा इस व्रत में चंद्रमा के उदय होने का विशेष महत्व है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Hartalika Teej 2022: 30 अगस्त, बृहस्पतिवार को हरतालिका तीज व्रत है, जो हरतालिका तृतीया व्रत और गौरी तृतीया के नाम से भी जाना जाता है। ये पर्व हस्त नक्षत्र में करने का विधान है तथा इस व्रत में चंद्रमा के उदय होने का विशेष महत्व है। यह दिन भगवान शिव-पार्वती को समर्पित है। इस व्रत को करने से सुहागन महिलाओं को अखण्ड सौभाग्य का वरदान मिलता है और कुंवारी लड़कियों को मनचाहा वर प्राप्त होता है। मान्यता है की देवी पार्वती ने इस व्रत के प्रभाव से अपने प्रेम भगवान शिव को पति रूप में पाया था। 

PunjabKesari Hartalika Teej
1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari Hartalika Teej  

पूजन व्रत और उपाय विधि: नित्यकर्म से निवृत्त होकर तिल तथा आंवला के चूर्ण से स्नान करें। आटे की चौकी पर केले के पत्ते का मंडप बनाकर शंकर और पार्वती की मिट्टी की मूर्ति स्थापित करें। पूर्वमुखी होकर तथा आसन पर बैठकर गौरी-शंकर का विधिवत संयुक्त पूजन करें। सर्वप्रथम शुद्ध घी का दीपक जलाएं तत्पश्चात सीधे सतह में अक्षत, रोली, मूंग, फूल और पानी लेकर इस मंत्र से संकल्प करें- "उमा महेश्वर सायुज्य सिद्धये हरितालिका व्रतमहं करिष्ये"।

PunjabKesari Hartalika Teej  
इसके बाद सुगंधित धूप जलाएं। लाल रंग के फूल चढ़ाएं। सिंदूर अर्पित करें तथा गुड़ का भोग लगाएं तत्पश्चात सुहाग की पिटारी में सुहाग की सारी सामग्री सजा कर रखें, फिर इन वस्तुओं को पार्वती जी को अर्पित करें। भगवान शंकर को धोती तथा अंगोछा अर्पित करें।

उसके बाद "ह्रीं गौरी शंकराय नमः" मंत्र का सामर्थ्यानुसार जाप करें। सुहाग सामग्री किसी ब्राह्मणी को तथा धोती-अंगोछा ब्राह्मण को दान करें। संध्या के समय घर के केंद्र में किसी परात में पानी में थोड़ा दूध, तिल और फूलों की पत्तियां मिलाकर भरकर रखें तथा इसमें तीन दीपक जलाकर गौरीशंकर से परिवार की कुशलता की प्रार्थना करें। 

PunjabKesari kundli

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!