माता लक्ष्मी को बुलाना है पास तो घर में करें ये काम

Edited By Updated: 13 Dec, 2019 07:11 AM

if you want to call mata lakshmi then do this work at home

लगभग हर किसी की चाहत होती है कि लक्ष्मी सदा उसके घर में रहे लेकिन महालक्ष्मी को चंचला कहा जाता है। वे कभी एक स्थान पर नहीं रहती। समय और परिस्थिति के अनुसार वे अपना स्थान बदलती रहती हैं। माता लक्ष्मी को बुलाना है पास तो घर में करें ये काम-

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

लगभग हर किसी की चाहत होती है कि लक्ष्मी सदा उसके घर में रहे लेकिन महालक्ष्मी को चंचला कहा जाता है। वे कभी एक स्थान पर नहीं रहती। समय और परिस्थिति के अनुसार वे अपना स्थान बदलती रहती हैं। माता लक्ष्मी को बुलाना है पास तो घर में करें ये काम- 

PunjabKesari If you want to call Mata Lakshmi then do this work at home

श्री गणेश मां लक्ष्मी के मानस पुत्र हैं। जहां गणपति पूजे जाते हैं, वहां से लक्ष्मी कभी किनारा नहीं करती। पूजा घर में मिट्टी के लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा अथवा चित्र रखें।

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार मां लक्ष्मी के 18 पुत्र हैं। हर रोज़ सुबह इनके नामों का जाप करें, संभव न हो तो कभी भी किसी भी समय इनके नामों का स्मरण करें- ॐ देवसखाय नम:, ॐ चिक्लीताय नम:, ॐ आनन्दाय नम:, ॐ कर्दमाय नम:, ॐ श्रीप्रदाय नम:, ॐ जातवेदाय नम:, ॐ अनुरागाय नम:, ॐ सम्वादाय नम:, ॐ विजयाय नम:, ॐ वल्लभाय नम:, ॐ मदाय नम:, ॐ हर्षाय नम:, ॐ बलाय नम:, ॐ तेजसे नम:, ॐ दमकाय नम:, ॐ सलिलाय नम:, ॐ गुग्गुलाय नम: और ॐ कुरूण्टकाय नम: 

PunjabKesari If you want to call Mata Lakshmi then do this work at home

रुपये चाहिये तो उल्लू के 9 पंख व्यापारिक स्थल पर रखें, इससे धन की प्राप्ति होने लगती है।

श्रीयंत्र को पूजा स्थान में रखकर उसकी पूजा करें। फिर उसे लाल वस्त्र में लपेट कर धन स्थान पर स्थापित कर दें। इससे धन की वृद्धि होगी।

PunjabKesari If you want to call Mata Lakshmi then do this work at home

एक शीशी में शहद भरकर उसमें 11 दाने सफेद गुंजा के डाल दें तथा इसके बाद संपुटित श्री सूक्त के 11 पाठ करें या कराएं। इसके बाद शीशी का प्रयोग सर्वार्थ सिद्धि या त्रिपुष्कर योग में करे।

जिस घर में प्रतिदिन 11 श्रीसूक्त का पाठ होता है, वहां श्री लक्ष्मी अवश्य निवास करती है। ऐसे में धन की कमी नहीं आएगी।

PunjabKesari If you want to call Mata Lakshmi then do this work at home

वास्तु के अनुसार रखें इन बातों का ध्यान
महालक्ष्मी को शक्ति और शौर्य का प्रतीक लाल रंग बहुत प्यारा है। उन्हें शुक्रवार को लाल रंग के वस्त्र, श्रृंगार का सामान और फूल अर्पित करें।

शुक्रवार को श्रीयंत्र, कौड़ी एवं गोमती चक्र की पूजा करें।

PunjabKesari If you want to call Mata Lakshmi then do this work at home

मुख्य द्वार के बाहर सिन्दूर या रोली से स्वास्तिक बनाएं, ऐसा करने से घर में नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं कर सकती।

जिस घर में बड़ों की इज्जत नहीं होती और पारिवारिक सदस्य क्रोध करते हैं, वहां से लक्ष्मी नाराज होकर चली जाती हैं।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!