Edited By Sarita Thapa,Updated: 30 Jun, 2025 08:59 AM

पुरी (एजैंसी): ओडिशा के पुरी में श्री जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान श्री गुंडिचा मंदिर के निकट रविवार को मची भगदड़ में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और लगभग 50 अन्य घायल हो गए।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
पुरी (एजैंसी): ओडिशा के पुरी में श्री जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान श्री गुंडिचा मंदिर के निकट रविवार को मची भगदड़ में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और लगभग 50 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घटना तड़के लगभग चार बजकर 20 मिनट पर हुई जब हजारों श्रद्धालु रथ यात्रा उत्सव देखने के लिए मंदिर के निकट एकत्र हुए थे।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि सुरक्षा संबंधी चूक की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। श्री गुंडिचा मंदिर को भगवान की मौसी का घर माना जाता है।