Jyotish ke chamatkari upay: अपना मंगल चाहते हैं तो करें ये काम, नवग्रह पीड़ा से मिलेगी मुक्ति

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 24 Jun, 2025 08:40 AM

jyotish ke chamatkari upay

Jyotish ke chamatkari upay: यदि आप दिन-रात जी तोड़ मेहनत तो कर रहे हैं लेकिन मनचाहे परिणाम प्राप्त नहीं हो रहे तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह किसी न किसी ग्रह का बुरा प्रभाव है। जो काले साय की तरह आपके जीवन पर मंडरा रहा है। नवग्रहों के अशुभ...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Jyotish ke chamatkari upay: यदि आप दिन-रात जी तोड़ मेहनत तो कर रहे हैं लेकिन मनचाहे परिणाम प्राप्त नहीं हो रहे तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह किसी न किसी ग्रह का बुरा प्रभाव है। जो काले साय की तरह आपके जीवन पर मंडरा रहा है। नवग्रहों के अशुभ प्रभावों को दूर करने के लिए कुछ उपाय बताए जा रहे हैं, जिन्हें करने से आपका मंगल होगा और नवग्रह पीड़ा से भी मुक्ति मिलेगी ।

PunjabKesari Jyotish ke chamatkari upay
पवित्रता का पूरा ध्यान रखें। किसी भी प्रकार के अधार्मिक कर्मों से दूर रहें। किसी भी स्थिति में घर के बड़े-बुजुर्गों सहित अन्य वृद्धजनों का सम्मान करें। उनका दिल न दुखाएं।

PunjabKesari Jyotish ke chamatkari upay

नवग्रह पीड़ा से मुक्ति के लिए हर मंगलवार और शनिवार को किसी भी हनुमान मंदिर में 11 काले उड़द के दाने, सिंदूर, चमेली का तेल, फूल, प्रसाद अर्पित करें। साथ ही सुंदरकांड का पाठ करें या समय अभाव हो तो हनुमान चालीसा का पाठ करें। मंगलवार व शनिवार को हनुमान जी का विधिवत पूजन करने से सभी प्रकार के कष्ट और क्लेश नष्ट हो जाते हैं। इसके साथ ही कुंडली में शनि के अशुभ प्रभाव भी दूर हो जाते हैं। इस उपाय को अपनाने से कुछ ही दिनों में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने लगेंगे। मंगल-शनि के दिन सूरज ढलने पर हनुमान मंदिर में सरसों या तिल के तेल का दीपक लगाएं। फिर वहीं आसन लगाकर बैठ जाएं, हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें। संसार का कोई ऐसा कष्ट नहीं है, जो इस उपाय से दूर नहीं हो सकता। 

PunjabKesari Jyotish ke chamatkari upay
संतान सुख की प्राप्ति के लिए 5 केले काली गाय को खिलाएं।

धन संबंधी समस्याओं से बचाव के लिए पीले कपड़े में सिक्के बांधकर विष्णु मंदिर में दान करें।

PunjabKesari Jyotish ke chamatkari upay
मनोरोग की समस्या से बचने हेतु हल्दी मिले दूध में अपनी छाया देखकर किसी काले शिवलिंग पर चढ़ाएं।

PunjabKesari Jyotish ke chamatkari upay

प्रेम संबंधों को बेहतर बनाने के लिए लक्ष्मी मंदिर में केसर का इत्र चढ़ाएं।

PunjabKesari Jyotish ke chamatkari upay
दुर्भाग्य से बचने के लिए भैरव मंदिर में केसर और दूध चढ़ाएं।

आंखों की किसी भी समस्या से निमटने के लिए सफेद शिवलिंग पर चढ़े जल से आंखे धोएं।

PunjabKesari Jyotish ke chamatkari upay
शारीरिक कष्ट से मुक्ति के लिए रातरानी इत्र में चमेली के तेल का चौमुखी दीपक गणेश जी के सामने जलाएं।

दांपत्य में कष्ट से मुक्ति के लिए भगवान लक्ष्मी नारायण के मंदिर में दही और इमरती चढ़ाएं।

PunjabKesari Jyotish ke chamatkari upay

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!