Krishna sudama katha: मित्रता के Brand Ambassador हैं श्री कृष्ण, जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर पढ़ें कथा

Edited By Updated: 16 Aug, 2025 06:46 AM

krishna sudama katha

Krishna sudama katha: भगवान श्री कृष्ण ने अपने जीवन में हर रिश्ते का मान रखा। चाहे वह भाई का रिश्ता हो, पति का, शिष्य का या मित्र का। हमारे पुराणों में प्रगाढ़ मित्रता के अनेक उदाहरण हैं, जिनमें कृष्ण-सुदामा, राम-सुग्रीव, दुर्योधन-कर्ण का नाम...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Krishna sudama katha: भगवान श्री कृष्ण ने अपने जीवन में हर रिश्ते का मान रखा। चाहे वह भाई का रिश्ता हो, पति का, शिष्य का या मित्र का। हमारे पुराणों में प्रगाढ़ मित्रता के अनेक उदाहरण हैं, जिनमें कृष्ण-सुदामा, राम-सुग्रीव, दुर्योधन-कर्ण का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। हालांकि जब बात आदर्श मित्रों की करें जिनका उदाहरण देकर मित्रता का पाठ पढ़ाया जाता हो तो सबसे पहले नाम कृष्ण-सुदामा का ही आता है।

Krishna sudama katha

श्री कृष्ण के जीवन में हमें ऐसे अनेक उदाहरण देखने को मिलेंगे। जहां उन्होंने अपने हर रिश्ते को एक नई ऊंचाई दी और उस रिश्ते का महत्व समझाया। अपने मित्र सुदामा द्वारा उपहार में दिए गए सूखे चावल खाकर श्री कृष्ण ने अपने मित्र का मान रखा। श्री कृष्ण राजा थे और सुदामा एक गरीब ब्राह्मण लेकिन फिर भी श्री कृष्ण ने इस बात को अपनी मित्रता के आड़े नहीं आने दिया।

Krishna sudama katha

जब सुदामा श्री कृष्ण से मिलने द्वारका आए तो पहले तो द्वारपालों ने उन्हें महल में आने ही नहीं दिया। इस बात से दुखी होकर सुदामा वापस जाने लगे। इस बात की जानकारी जब श्री कृष्ण को लगी तो वह सुध-बुध खोकर नंगे पैर सुदामा को लिवाने पहुंचे। यह श्री कृष्ण का मित्र के प्रति प्रेम ही था, जिसने उन्हें नंगे पैर दौड़ने पर मजबूर कर दिया।

Krishna sudama katha
कृष्ण और सुदामा संदीपनी गुरु के आश्रम में सहपाठी थे। एक दिन डरते-डरते सुदामा की पत्नी ने उनसे कहा, ‘‘स्वामी! ब्राह्मणों के परम भक्त साक्षात लक्ष्मीपति श्री कृष्णचंद्र आपके मित्र हैं। आप एक बार उनके पास जाएं। आप दरिद्रता के कारण अपार कष्ट पा रहे हैं। भगवान श्री कृष्ण आपको अवश्य ही प्रचुर धन देंगे।’’

संकोचवश ही सही पर जब सुदामा मित्र श्री कृष्ण के पास गए तो बिन मांगे ही भगवान ने सुदामा की झोली भर दी। इस घटना से अभिप्राय है कि जब कोई सच्चा मित्र आपसे मिलने आए तो घर के साथ अपने हृदय के द्वार भी उसके लिए खोल देने चाहिएं।

Krishna sudama katha
सुदामा जब श्री कृष्ण से मिलने आ रहे थे जब उनकी पत्नी ने उपहार स्वरूप कुछ कच्चे चावल श्रीकृष्ण के लिए भेजे। श्री कृष्ण ने वे चावल बड़े ही स्वाद से खाए। यह देखकर उनकी रानियों को बड़ा आश्चर्य हुआ।

तब श्री कृष्ण ने उन्हें बताया कि इन चावलों में मित्रता की ऐसी मिठास है, जो किसी भी मिठाई में नहीं हो सकती। इस तरह श्री कृष्ण ने अपने मित्र का मान रखकर मित्रता के रिश्ते को सम्मानित किया।

Krishna sudama katha

अब सुदामा जी साधारण गरीब ब्राह्मण नहीं रहे। भगवान ने उन्हें अतुल ऐश्वर्य का स्वामी बना दिया। घर वापस लौटने पर देव दुर्लभ सम्पत्ति सुदामा की प्रतीक्षा में तैयार मिली, किंतु सुदामा जी ऐश्वर्य पाकर भी अनासक्त मन से भगवान के भजन में लगे रहे। अंत में करुणा सिंधु के दीनसखा सुदामा ब्रह्मत्व को प्राप्त हुए। इसलिए श्री कृष्ण मित्रता के ‘ब्रांड एंबैसेडर’ कहलाते हैं।  

Krishna sudama katha

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!