मध्यप्रदेश के इस मंदिर में केसरीनंदन हनुमान करते हैं जन सुनवाई

Edited By Jyoti,Updated: 15 Jan, 2020 04:12 PM

lord hanuman temple in madhya pradesh

छिंदवाड़ा: ये तो हम सभी जानते है कि प्रदेश या जिले में हर प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रीतिनिधि पीड़ित जनता की समस्याएं सुलझाने हर सप्ताह जनसुनवाई करते हैं,

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
छिंदवाड़ा: ये तो हम सभी जानते है कि प्रदेश या जिले में हर प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रीतिनिधि पीड़ित जनता की समस्याएं सुलझाने हर सप्ताह जनसुनवाई करते हैं, पर क्या आपने कभी सुना है कि भगवान भी जनसुनवाई करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि भक्तों की समस्या को लिखित आवेदन के रूप में लेते हैं। बता दें महावली हनुमान का यह दरबार लगता है छिदवाड़ा में जहां प्रतयेक मंगलवार और शनिवार भक्त अपनी समस्या केंसरी नंदन हनुमान जी को देते है। यहां मौज़ूद मंदिर के बारे में कहा जाता है कि अयौध्या के बाद यह दूसरा पूर्व मुखी हनुमान मंदिर है जहां श्रदालु अपनी समस्या लेकर आतें है।
PunjabKesari, Lord hanuman, Hanuman Temple Chhindwara, केसरीनंदन हनुमान, हनुमान जी, मध्यप्रदेश हनुमान मंदिर, Dharmik Sthal, Religious place in india, Hindu teerth Sthal
कहा जाता है जिन लोगों का ट्रांसफर नहीं हो रहा, किसी से ज़मीनी विवाद है,या फिर शादी विवाह में अड़चन आ रही है तो अपनी समस्या का समाधान करने के लिए छिंदवाड़ा के केसरी नंदन हनुमान जी का दरबार आपके लिए खुला है। जी हां हर मंगल और शानिवार को पूर्व मुखी मंदिर में विराजे पवन पुत्र जनसुनवाई करते हैं, इसके लिए पीड़ितों से बकायदा मंदिर द्वार पर एक हाज़िरी रजिस्टर होती है जिसमें आपको शुरू में जय श्री राम लिखना होता है उसके बाद आपके आने का समय, आपका नाम पता और जाने का समय बकायदा रजिस्टर में लिखना होता है। उसके तत्पश्चात मंदिर समिति द्वारा एक आवेदन मिलता है जिसमें पीड़ित अपनी लिखित शिकायत लिखकर उसे बकायदा फोल्ड कर सिन्दूर से जय श्री राम लिखकर भगवान के सामने रखते हुए आवेदन करते हैं। बताया जाता है कि इन पर ज भी समस्याएं लिखी होती हैं, वो बिल्कुल गुप्त होती हैं जिसे कोई देख नहीं सकता होता।
PunjabKesari, Lord hanuman, Hanuman Temple Chhindwara, केसरीनंदन हनुमान, हनुमान जी, मध्यप्रदेश हनुमान मंदिर, Dharmik Sthal, Religious place in india, Hindu teerth Sthal
इस मंदिर के पुजारी बताते हैं कि यहां सदियों से हनुमान लिखित आवेदन लेकर भक्तों के दुख दूर करते हैं और अपनी इच्छा से लोग यहां आते है। इस मंदिर की खासियत इसमें दिवारे नही हैं बल्कि यह मंदिर नारियलों से बना हुआ है। कहा जाता है लोग शासन प्रसाशन से ज्यादा अपनी समस्या को लेकर भगवान के भरोसे से होते हैं। यह भक्तों की भावना आस्था है, कि वे भगवान को लिखित शिकायत दर्ज कराते हैं,उनकी इस दरबार में सुनवाई होती है। इस बात की उदाहरण है नियमित रूप में आने वाले हज़ार आवेदन पत्र।
PunjabKesari, Lord hanuman, Hanuman Temple Chhindwara, केसरीनंदन हनुमान, हनुमान जी, मध्यप्रदेश हनुमान मंदिर, Dharmik Sthal, Religious place in india, Hindu teerth Sthal
ईश्वर पर आस्था और विश्वास का प्रतीक है, यह पूर्व मुखी हनुमान मंदिर जहां हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है,जब भक्त की मनोकामना पूरी होती है। तब वो यहां आकर हनुमान को नारियल भेंट करता है। इस मंदिर में न जाने कितने भक्तों की मनोकामना पूर्ण हो चुकी है,उसका प्रतीक है यह नारियल जो मंदिर के चारों ओर उस भाक्ति का बखान करते हैं। इस मंदिर में कहीं भी सीमेंट से बना फर्श या टाइल्स नज़र नही आती क्योंकि मंदिर का परिसर मिट्टी का है इसे रोज़ाना गाय के गोबर से लीपा जाता है वही मंदिर के हर कोने में आपको नारियल ही नारियल नज़र आएंगे, जिसकी संख्या लाखों में है। भक्तों द्वारा मनोकामना पूरी होने पर जितने भी नारियल होते हैं उतने नारियल को रस्सी से बांध दिया जाता है यही कारण है इस मंदिर की दीवारें नारियल की बनी हुई है। कहा जाता है मंदिर हज़ारों साल पुराना है। यहां पवन पुत्र एक नीम के पेड़ के नीचे बैठे हैं। जो हनुमान मूर्ति यहां मौजूद हैं वो बाल रूप में है। इस मूर्ति की एक ओर खासियत ये है कि यह अग्नि कुंड मे स्थापित हैं।
PunjabKesari, Lord hanuman, Hanuman Temple Chhindwara, केसरीनंदन हनुमान, हनुमान जी, मध्यप्रदेश हनुमान मंदिर, Dharmik Sthal, Religious place in india, Hindu teerth Sthal

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!