Edited By Prachi Sharma,Updated: 16 Dec, 2025 07:42 AM

कुल्लू जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बिजली महादेव मंदिर के कपाट सोमवार को आगामी मार्च महीने तक बंद हो गए हैं। मंदिर प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार 15 दिसम्बर से 15 मार्च तक बिजली महादेव मंदिर श्रद्धालुओं के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा।...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कुल्लू (दिलीप) : कुल्लू जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बिजली महादेव मंदिर के कपाट सोमवार को आगामी मार्च महीने तक बंद हो गए हैं। मंदिर प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार 15 दिसम्बर से 15 मार्च तक बिजली महादेव मंदिर श्रद्धालुओं के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। हालांकि महाशिवरात्रि को मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा।
इसके अलावा 15 मार्च तक मंदिर में किसी प्रकार की पूजा-अर्चना व दर्शनों की अनुमति नहीं होगी। इस वर्ष भी मंदिर 3 महीनों के लिए बंद कर दिया गया है। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि इस अवधि के दौरान मंदिर परिसर में न आएं और नियमों का पालन करें। 15 मार्च के बाद मंदिर को पुनः श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा, जिसकी सूचना अलग से जारी की जाएगी।