Edited By Niyati Bhandari,Updated: 31 Aug, 2025 07:41 AM

Mahalaxmi Vrat upay 2025: महालक्ष्मी व्रत 16 दिन तक चलता है, जिसमें प्रतिदिन माता लक्ष्मी का पूजन, कथा श्रवण, व्रत पालन और दान-पुण्य करना चाहिए। अंत में 16वें दिन कलश विसर्जन और विशेष पूजन कर व्रत का समापन किया जाता है। संपत्ति को बढ़ाने का सबसे सरल...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Mahalaxmi Vrat upay 2025: महालक्ष्मी व्रत 16 दिन तक चलता है, जिसमें प्रतिदिन माता लक्ष्मी का पूजन, कथा श्रवण, व्रत पालन और दान-पुण्य करना चाहिए। अंत में 16वें दिन कलश विसर्जन और विशेष पूजन कर व्रत का समापन किया जाता है। संपत्ति को बढ़ाने का सबसे सरल तरीका है 16 दिनों तक चलने वाला महालक्ष्मी व्रत करना। इस व्रत का आरंभ भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से होता है और अश्विन मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी पर विश्राम होता है। 16 दिन तक मां लक्ष्मी का विधि-विधान से पूजन करने पर धन के भंडार कभी खाली नहीं होते, आने वाली पीढ़िया भी सुख-ऐश्वर्य से परिपूर्ण जीवन व्यतित करती हैं। महालक्ष्मी व्रत के 16 दिन करें ये उपाय-

घर के मुख्य द्वार को गंगा जल से पवित्र करके शुद्ध कर लेना चाहिए। देवी लक्ष्मी को रंगोली अत्यंत प्रिय है। सुंदर रंगोली से घर का मुख्य द्वार और आंगन सजाएं।

घर की तिजोरी अथवा जिस स्थान पर रुपए या आभूषण रखते हों उस स्थान पर घी का दीया जलाएं। विधिवत रूप से श्री महालक्ष्मी का पूजन करने के बाद हाथ जोड़कर प्रार्थना करनी चाहिए। ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी और मां लक्ष्मी की कृपा अवश्य प्राप्त होगी।

ध्यान रखें
अपने व्यावसायिक संस्थान में तिजोरी को उत्तर की ओर के कमरे में रखना लाभकारी है। तिजोरी कमरे की दक्षिणी दीवार से लगभग 2 से 3 इंच दूर तथा अग्निकोण एवं नैऋत्यकोण को छोड़ कर उत्तर दिशा की तरफ मुंह करते हुए रखना चाहिए । तिजोरी अथवा कैश बाक्स का पिछला हिस्सा दक्षिण की तरफ रखते हुए उत्तर दिशा में खुलने वाला हिस्सा रखना चाहिए । ऐसा करने से फालतू खर्चों पर अंकुश लगता है तथा धन आगमन में वृद्धि होती है ।
