Mahatma Gandhi Story: हिंसा के मुख में अहिंसा झोंक दें, तभी दूर होगी बुराई

Edited By Prachi Sharma,Updated: 17 Mar, 2024 08:52 AM

mahatma gandhi story

एक बार एक संत महात्मा गांधी जी के आश्रम में कुछ दिनों के लिए रहने आए। गांधी जी ने उन्हें अपने पास ही ठहराया। वह उनके प्रार्थना कीर्तन में सम्मिलित होते और उनसे

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Mahatma Gandhi Story: एक बार एक संत महात्मा गांधी जी के आश्रम में कुछ दिनों के लिए रहने आए। गांधी जी ने उन्हें अपने पास ही ठहराया। वह उनके प्रार्थना कीर्तन में सम्मिलित होते और उनसे विचार-विमर्श करते थे।

एक दिन बापू ने उन्हें अपनी बात समझाने के लिए एक कहानी सुनाई-एक गरीब आदमी था और एक पैसे वाला। दोनों के ही घर आसपास थे। एक दिन गरीब के घर में चोर आ गए। गरीब की आंख खुल गई। उसने देखा कि चोर इधर-उधर परेशान होकर चीजें खोज रहे हैं।

PunjabKesari Mahatma Gandhi Story

वह उठा और बोला, “आप क्यों परेशान होते हैं। मेरे पास जो कुछ है वह मैं अपने आप लाकर दिए देता हूं।” इतना कह कर उसके पास जो दस-पांच रुपए थे, वे उनके हवाले कर दिए। चोरों ने उस आदमी की ओर अचरज से देखा और रुपए लेकर चलते बने। मगर उतने से चोरों का मन नहीं भरा। लोभ दूर नहीं हुआ। वे तत्काल धनी आदमी के यहां पहुंचे। वह पहले से ही जाग रहा था। उसने उनकी बातें सुन ली थीं। सोचा, जब गरीब ऐसा कर सकता है तो वह क्यों नहीं कर सकता है।

PunjabKesari Mahatma Gandhi Story

उसने चोरों से कहा, “आप लोग बैठो। मेरे पास जो कुछ है वह मैं तुम्हें दिए देता हूं।” फिर उसने अपनी जमापूंजी लाकर उनके सुपुर्द कर दी। चोरों को काटो तो खून नहीं। उनके अंदर का राम जाग उठा। अमीर-गरीब का सारा माल छोड़कर वे चले गए और अपना धंधा त्याग कर साधु बन गए।

यह कहानी सुनाकर महात्मा गांधी ने कहा, “मैं हिंसा के मुख में अहिंसा को इसी तरह झोंक देना चाहता हूं। आखिर कभी तो हिंसा की भूख शांत होगी। अगर दुनिया को शांति से जीना है तो मेरी जानकारी में इसका दूसरा और कोई रास्ता नहीं है।”

PunjabKesari Mahatma Gandhi Story

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!