Edited By Prachi Sharma,Updated: 30 Jul, 2025 09:34 AM
Market Astrology: आलोच्य सप्ताह के दौरान न तो कोई सितारा अपनी राशि बदलता है और न ही पोजीशन इसलिए ग्रह योग में कोई फेरबदल नहीं होगा, बल्कि 28 जुलाई रात पौने आठ बजे के बाद मंगल के कन्या राशि पर प्रवेश के साथ ग्रहों की जो स्थिति बनी थी
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Market Astrology: आलोच्य सप्ताह के दौरान न तो कोई सितारा अपनी राशि बदलता है और न ही पोजीशन इसलिए ग्रह योग में कोई फेरबदल नहीं होगा, बल्कि 28 जुलाई रात पौने आठ बजे के बाद मंगल के कन्या राशि पर प्रवेश के साथ ग्रहों की जो स्थिति बनी थी, वही स्थिति इस पूरे सप्ताह में बनी रहेगी। सप्ताह के बीच शुक्र तथा सूर्य नक्षत्र पर तथा यूरेनस नक्षत्र के चरण पर अपनी स्थिति बदल कर मार्कीट में जोरदार उठा-पटक का संकेत देते हैं इसलिए काम मर्यादा में रखना ही सही रहेगा। यूं तो आलोच्य सप्ताह में मंदा रुख बने रहने की आशा है फिर भी ध्यान देने वाला नुक्ता यही है कि इस मंदा रुख की निर्भरता 28 जुलाई रात पौने आठ बजे के बाद या 29 जुलाई को मंदा का झटका आने पर ही होगी। इस सप्ताह में 31 जुलाई, 1 तथा 4 अगस्त उठा-पटक वाले दिन होंगे।
तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाना, मेंथा, पिपरमेंट, अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति इत्यादि में जनरल रुझान मंदे का रहेगा, बीच में 31 जुलाई घटा बढ़ी, 1 अगस्त नर्मी तथा 4 अगस्त मजबूती का रिएक्शन आ सकता है। कॉटन, पटसन, रुई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टेपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यार्न इत्यादि में मंदा रुख रहने की आशा होगी। शेयर मार्कीट में 29 जुलाई को बाजार जिस रुझान पर चला होगा, मोटे तौर पर वही रुझान इस सप्ताह में भी बना रहेगा। बीच में 31 जुलाई, 1 तथा 4 अगस्त उठा-पटक वाले दिन होंगे।
सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों, बहुमूल्य धातुओं में 28 जुलाई रात पौने आठ बजे के बाद यदि रेटों में गिरावट आई होगी तो समझें कि आलोच्य सप्ताह में भी मंदा रुख प्रभावी रहेगा, बीच में 31 जुलाई घटा-बढ़ी, 1 अगस्त नर्मी तथा 4 अगस्त को मजबूती का रिएक्शन आने की आशा होगी। गुड़, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं एवं मिश्री इत्यादि में 29 जुलाई को बने रुख के मुताबिक आगे काम करें।
गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग तथा अन्य अनाज पदार्थों एवं दालों इत्यादि में 29 जुलाई को मंदा आया होगा तो फिर आगे मंदा का काम करें-बीच में 31 जुलाई, 1 तथा 4 अगस्त उठा-पटक वाले दिन। हाजिर मार्कीट में बिकवाल की दनदनाहट रहेगी किंतु लवाल में घबराहट तथा खामोशी दिखाई देगी।