Edited By Niyati Bhandari,Updated: 25 Nov, 2025 07:16 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को अयोध्या का दौरा करेंगे और श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे, जो इसके निर्माण के पूरा होने का प्रतीक होगा।
नई दिल्ली/अयोध्या (एजैंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को अयोध्या का दौरा करेंगे और श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे, जो इसके निर्माण के पूरा होने का प्रतीक होगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक बयान में कहा गया है कि समकोण त्रिभुजाकार ध्वज की ऊंचाई 10 फुट और लंबाई 20 फुट है। इस पर एक दीप्तिमान सूर्य की तस्वीर है जो भगवान राम के तेज और वीरता का प्रतीक है। इस पर ‘ॐ’ अंकित है और कोविदार वृक्ष की तस्वीर भी है। पीएमओ ने कहा कि पवित्र भगवा ध्वज गरिमा, एकता और सांस्कृतिक निरंतरता का संदेश देगा और राम राज्य के आदर्शों का प्रतीक होगा।
उसने कहा कि यह ध्वज पारंपरिक उत्तर भारतीय नागर वास्तुशैली में निर्मित ‘शिखर’ के शीर्ष पर फहराया जाएगा, जबकि इसके चारों ओर 800 मीटर लंबा परकोटा दक्षिण भारतीय वास्तुशैली में डिजाइन किया गया है, जो मंदिर की वास्तुशिल्प विविधता को दर्शाता है।
वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह में भाग लेने अयोध्या पहुंच चुके हैं। संघ प्रमुख ने यहां पहुंचते ही राम मंदिर पहुंचकर रामलला का दर्शन किया और राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों को देखा।