Ram Mandir Prasad: राम भक्तों को मिलेगा 15 दिनों तक न खराब होने वाला प्रसाद
Edited By Niyati Bhandari,Updated: 26 Dec, 2022 09:33 AM
उत्तर प्रदेश में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के बाद भक्तों ने रामलला के दर्शनों के लिए आना शुरू कर दिया है। हर रोज करीब 15 से 20 हजार भक्त भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अयोध्या (इंट.): उत्तर प्रदेश में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के बाद भक्तों ने रामलला के दर्शनों के लिए आना शुरू कर दिया है। हर रोज करीब 15 से 20 हजार भक्त भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
भक्तों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ रामलला का चढ़ावा भी बढ़कर पहले से 3 गुना हो गया है। भक्तों की संख्या को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट ने यह फैसला किया है कि जो प्रसाद वितरित किया जाएगा, वह ऐसा होगा जो कम से कम 15 दिन तक खराब न हो।