रामलीला : फुल ड्रेस रिहर्सल में बॉलीवुड स्टार्स ने बांधा समां

Edited By Updated: 27 Sep, 2022 11:54 AM

ramleela utsav

नई दिल्ली: लालकिला मैदान में विश्व की सबसे बड़ी और लोकप्रिय लवकुश रामलीला के सभी कलाकारों ने अपने किरदार के फुल ड्रेस रिहर्सल में समां बांध दिया। इस फुल ड्रेस रिहर्सल को देखने बड़ी संख्या में दर्शक भी पहुंचने थे। बता दें कि

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली: लालकिला मैदान में विश्व की सबसे बड़ी और लोकप्रिय लवकुश रामलीला के सभी कलाकारों ने अपने किरदार के फुल ड्रेस रिहर्सल में समां बांध दिया। इस फुल ड्रेस रिहर्सल को देखने बड़ी संख्या में दर्शक भी पहुंचने थे। बता दें कि इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने स्टार्स देबलीना चटर्जी(सीता), राघव तिवारी(राम), अखिलेंद्र मिश्रा(रावण), अरुण मंडोला(लक्ष्मण), निर्भय वाधवा(हनुमान), नारद(असरानी), केवट(मनोज तिवारी), मंदोदरी(अमिता नांगिया), मनीष चतुर्वेदी(शिव), मोहित त्यागी(विभीषण) के साथ डायरेक्टर परवेश की युवा टीम के कलाकारो के साथ लीला के प्रमुख दृश्यों की रिहर्सल और लीला में मंचित होने वाले एक्शन, स्टंट दृश्यों का दर्शकों ने आनंद लिया। लीला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने कहा कि इस साल अद्भूत और चमत्कारी दृश्यों और फिल्म इंडस्ट्री के अनुभवी और नामी एक्शन डायरेक्टर मनोज की देखरेख में लीला के आकाश मार्ग पर युद्ध के दृश्यों और राम-रावण युद्ध के जबरदस्त सीन को करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। 

अद्भुत मनोरम झांकी से होगा शुभारंभ 5 मंजिला मंच पर बनेगा राममंदिर
दिल्ली के रामलीला मैदान मे श्री रामलीला कमिटी द्वारा आयोजित दिल्ली की सबसे पुरानी रामलीला के भव्य मंचन का शुभारंभ  के दौरान अद्भूत मनोरम झांकी से होगा। कमेटी के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि मुरादाबाद के बेहतरीन कलाकारों द्वारा मंचित झांकी साइकिल मार्केट से शुरू होकर फव्वारा चौक टाउन हॉल होते हुए चावड़ी बाजार, हौजकाजी एवं अजमेरी गेट से गुजरते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगी। इस बार 11 दिनों में 22 झांकी जुलुस निकलेगा। इस बार अयोध्या के राम मंदिर के प्रारूप के पांच मंजिला मंच पर रामलीला का मंचन होगा। 

गणेश स्तुति के साथ होगा रामलीला मंचन
श्री नवयुवक रामलीला कमेटी कश्मीरी गेट के तत्वावधान में रामलीला मंचन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कमेटी के अध्यक्ष अवतार सिंह ने बताया कि रामलीला का मंचन श्री गणेश स्तुति के साथ शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर महामंडलेश्वर महर्षि कुमार स्वामी व कथावाचक अजय भाई के द्वारा प्रभू श्रीराम की ज्योति का प्रज्ज्वलन किया जाएगा। जिसके बाद कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन होगा।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
PunjabKesari

भगवान इंद्र को खुश करने के लिए हुआ हवन
श्री रामलीला कमेटी इन्द्रप्रस्थ द्वारा मौसम की मार से बचने के लिए वर्षा के देवता इंद्र की सेवा में हवन पूजन का आयोजन बरसाना के प्रसिद्ध पंडित नंद किशोर शर्मा के नेतृत्व में किया गया। लीला के महामंत्री मितिन गर्ग के अनुसार पिछले कुछ दिनों में बेमौसम बरसात ने लीला आयोजन पर काफी असर डाला है। इसलिए अति वृष्टि रोक यज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसे सबसे पहले यश बाबा नंद ने करवाया था। 

महारास का हुआ आयोजन
श्री बालाजी रामलीला कमेटी के महामंत्री राम किशोर गुप्ता ने बताया कि रविवार को डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। डांडिया महारास के अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में महिला-पुरूषों ने नृत्य का आनंद लिया। इस दौरान गुलाब के फूल और पत्तियों द्वारा सभी का स्वागत किया गया। कमेटी के प्रधान रमेश शर्मा ने कहा कि कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद लीला स्थल को ठीक करवाने के साथ ही सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जा चुके हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!