दैनिक राशिफल- आज इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे मंगल

Edited By Updated: 17 Mar, 2020 07:52 AM

rashifal in hindi

मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ सितारा बाधाओं-समस्याओं पर आपकी  पकड़ सशक्त बनाने तथा आमतौर पर

Follow us on Instagram

मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
सितारा बाधाओं-समस्याओं पर आपकी  पकड़ सशक्त बनाने तथा आमतौर पर कदम बढ़त की तरफ रखने वाला, रिलीजियस कामों में इंट्रैस्ट बढ़ेगा।

वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो 
सितारा पेट को अपसैट रखने तथा मैंटल टैंशन रखने वाला, न तो किसी पर ज्यादा भरोसा करें और न ही किसी की जिम्मेदारी में फंसें, सफर भी न करें।

मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, हर मामले को दोनों पति-पत्नी एक ही नजर-नजरिए से देखेंगे, जिस काम के लिए सोचेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी।

कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
सितारा उलझनों-झगड़ों को बनाए रखने तथा किसी न किसी कारण मन को टैंस तथा अपसैट रखने वाला, जल्दबाजी में भी कोई काम न निपटाएं।

सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे 
आम सितारा स्ट्रांग जो आपकी प्लानिंग को कुछ आगे बढ़ाने वाला होगा, शत्रु आपके सामने टिक न सकेंगे, तेज प्रभाव बना रहेगा।

कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
आम सितारा प्रापर्टी के किसी काम को संवारने तथा आपके कदम को कामयाबी की तरफ रखने वाला, बड़े लोग भी मेहरबान-कंसिडरेट रहेंगे।

तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
कामकाजी साथी, पार्टनर्ज, मित्र साथी हर फ्रंट पर आपके साथ सहयोग करेंगे, तालमेल रखेंगे, सोच-विचार में गंभीरता-परिपक्वता बनी रहेगी।

वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
कारोबारी कामों के लिए आपके यत्न तथा भागदौड़ अच्छी रिटर्न देंगे, कारोबारी टूरिंग फ्रूटफुल रहेगी, शत्रु कमजोर, तेजहीन रहेंगे।

धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों संकल्पों में कामयाबी मिलेगी, मगर गले में खराबी का डर, इसलिए शीत वस्तुएं कम इस्तेमाल करें।

मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
सितारा नुक्सान-परेशानी वाला, इसलिए न तो किसी के नीचे अपनी कोई पेमैंट फंसाएं और न ही उधारी में फंसें, खर्चों का भी जोर रहेगा।

कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
सितारा व्यापार-कारोबार में लाभ देने तथा बेहतरी के हालात बनाने वाला, कारोबारी टूरिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
अफसरों के साफ्ट-सुपोर्टिव तथा हमदर्दाना रुख के कारण किसी सरकारी काम में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, आमतौर पर भी हर फ्रंट पर आप हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!