Edited By Niyati Bhandari,Updated: 18 Dec, 2025 12:16 PM

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी टीम के सहयोग से किसी जटिल कार्य को आसानी से पूरा करने में सफलता
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी टीम के सहयोग से किसी जटिल कार्य को आसानी से पूरा करने में सफलता मिलेगी। व्यवसाय में किसी बड़े ऑर्डर के मिलने की संभावना है, जिससे व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा।
उपाय- आदित्य हृदयम का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में प्रमोशन के साथ सकारात्मक बदलाव के योग बन रहे हैं, जो करियर में स्थिरता लाएंगे। माता-पिता की सेहत संतोषजनक रहेगी। कुछ समय पहले किये गए निवेश से अच्छे लाभ मिलने की संभावना है, जिससे बचत में सुधार होगा।
उपाय- रात में चांद की रोशनी में 2–3 मिनट ध्यान करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। दिन की शुरुआत कामकाज में व्यस्तता के साथ होगी लेकिन यह व्यस्तता आपके लिए लाभदायक साबित होगी। व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए आप कुछ नई और सार्थक योजनाएं बनाने में घर के बड़ों का साथ मिलेगा।
उपाय- प्राणायाम करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां आज धीरे- धीरे कम होती दिखाई देंगी। आज मन में किसी बात को लेकर बेचैनी या चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है। व्यावसायिक काम की गति धीमी रहेगी और कुछ प्रोजेक्ट बिना किसी स्पष्ट कारण अटक सकते हैं।
उपाय- गले में चांदी धारण करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज युवाओं को आर्थिक मामलों और करियर से जुड़े महत्वपूर्ण अवसर मिलेंगे। आपके निवेश से होने वाला लाभ बढ़ने लगेगा, साथ ही आय के नए स्रोत भी खुल सकते हैं, जिससे बैंक बैलेंस में अच्छी बढ़ोतरी होगी।
उपाय- सुबह उठकर पौधे को पानी दें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। हाल ही में चली आ रही सेहत संबंधी परेशानियां अब कम होती दिखाई देंगी। अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रख पाने में सफलता मिलेगी। साथ ही आय के नए स्रोत खुलने से आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। दाम्पत्य जीवन सुखद बना रहेगा।
उपाय- सफेद चंदन का तिलक लगायें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। नौकरी कर रहे व्यक्तियों को प्रमोशन या मनचाही ट्रान्सफर मिलने की संभावना है। नव दंपत्ति को संतान सम्बन्धी कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा। सेहत में हल्की परेशानी देखने को मिल सकती है। अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की जरुरत है।
उपाय- काले तिल दूध में मिलाकर पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलेगा। नया काम शुरू करना आपके व्यवसाय में सकारात्मक बढ़ोतरी देगा। व्यवसाय में आपको नए साझेदार मिलेंगे, जो लाभ और विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
उपाय- काली चींटियों को आटा दें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। घर-परिवार का सहयोग प्राप्त होगा और रिश्तों में पहले से अधिक मजबूती आएगी। व्यवसाय में आपकी प्रतिद्वंदियों पर जीत होगी, जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी और अविवाहित व्यक्तियों के लिए विवाह का कोई अच्छा प्रस्ताव आएगा।
उपाय- चने की दाल गाय को खिलाएं।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in