Daily horoscope : आज इन राशियों की मेहनत को मिलेगा सफलता का फल

Edited By Updated: 19 Oct, 2025 05:00 AM

rashifal in hindi

मेष : दुश्मनों की शरारतों-हरकतों पर नजर रखें, क्योंकि वे नुकसान पहुंचाने के मामले में आपका

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : दुश्मनों की शरारतों-हरकतों पर नजर रखें, क्योंकि वे नुकसान पहुंचाने के मामले में आपका कोई लिहाज न करेंगे।

वृष: आम सितारा जोरदार, संतान साथ देगी, लिहाज करेगी, आम तौर पर भी आप हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे।

मिथुन: किसी उलझे- अटके जायदादी काम को हाथ में लेने पर उसमें कुछ न कुछ बेहतरी होगी, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा, शत्रु कमजोर।

कर्क : मित्र तथा सज्जन-साथी सहयोग करेंगे तथा तालमेल रखेंगे एवं आपके किसी काम को सुलझाने में इस्ट्रूमैंटल हो सकते हैं।

सिंह : खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, गारमैंट्स का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।

कन्या : ‌व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों-इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर शीत वस्तुओं को परहेज के साथ यूज करें।

तुला: सितारा खर्चों को बढ़ाने, अर्थ दशा टाइट रखने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला, किसी पर अधिक भरोसा भी न करें।

वृश्चिक : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने वाला, कारोबारी टूरिंग भी लाभ देगी, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा मुश्किल हटेगी।

धनु : राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसर आपकी बात ध्यान तथा हमदर्दी के साथ सुनेंगे, शत्रु कमजोर रहेंगे।

मकर : स्ट्रांग सितारा हर फ्रंट पर आपके कदम को बढ़त की तरफ रखने वाला, धार्मिक कामों में जी लगेगा।

कुंभ:  सितारा सेहत को बिगाड़ने तथा पांव को फिसलाने वाला, कोई भी यत्न जल्दबाजी में सोचे-विचारे बगैर न करें।

मीन : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, पारिवारिक मोर्चे पर आपकी पैठ-छाप बनी रहेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!