साईंनाथ के ये मंत्र दूर करेंगे अपने भक्त की हर बाधा

Edited By Updated: 06 Feb, 2020 12:26 PM

sai nath mnatra

सनातन धर्म के अनुसार गुरुवार का दिन जहां भगवान विष्णु की पूजा का दिन माना जाता है, तो वहीं ये दिन साईं

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
सनातन धर्म के अनुसार गुरुवार का दिन जहां भगवान विष्णु की पूजा का दिन माना जाता है, तो वहीं ये दिन साईं बाबा के भक्तों के लिए भी खास होता है। बहुत से भक्त साईं मंदिर में जाकर अपनी हाजरी लगाते हैं और उनके मंत्रों का जप करते हैं, उनके नाम का भजन कीर्तन भी करते हैं। मान्यताओं के अनुसार अगर किसी भक्त की कोई कामना पूरी नहीं हो पा रही हो तो केवल 7 गुरुवार तक साईंनाथ के नीचे दिए गए चमत्कारी मंत्रों का जप प्रति गुरुवार 1100 बार श्रद्धापूर्वक करने से हर इच्छा का पूर्ति हो जाती है। 
PunjabKesari
किसी भी एक साईं मंत्र का करें जप
ॐ शिर्डी वासाय विद्महे सच्चिदानंदाय धीमहि तन्नो साईं प्रचोदयात। 
ॐ साईं गुरुवाय नम: 
ॐ शिर्डी देवाय नम: 
ॐ सर्वदेवाय रूपाय नम:
ॐ अजर अमराय नम: 
ॐ सर्वज्ञा सर्व देवता स्वरूप अवतारा 
ॐ साईं राम 
ॐ साईं देवाय नम:
Follow us on Twitter
इन मंत्रों का जप गुरुवार के दिन करते समय साईंनाथ का ध्यान करने से मनचाही कामनाएं पूरी होती है एवं कामों में आ रही बाधाएं भी शीघ्र ही दूर हो जाती है। ऊपर दिए गए मंत्रों का जप करने के बाद जीवन में रक्षा करने वाली नीचे दी गई चमत्कारी साईं स्तुति का पाठ भी करें।
Follow us on Instagram
PunjabKesari
साईं स्तुति
।।पल-पल जो रक्षा कें, सद रहें जो साथ। 
सो हमरी रक्षा करें, समर्थ साई नाथ॥ 
जो निज तन में दिखलायें, राम, कृष्ण, हनुमान। 
सो हमरी रक्षा करें, साईनाथ भगवान ।। 
जिनकी धूनी जले निरंतर, वर दे जिनके हाथ। 
सो हमरी रक्षा करें, सद्गुरु साई नाथ॥ 
जिनकी जीवन लीला से मिलते निर्मल ज्ञान। 
सो हमरी रक्षा करें, साई क़ृपानिधान ॥
जो हैं शामा के सखा, म्हालसापति के नाथ। 
सो हमरी रक्षा करें, सद् गुरु साई नाथ॥ 
रोग-शोक जो दूर करें, दें संकट को टाल। 
सो हमरी रक्षा करें, दीनानाथ दयाल ॥
जो बांटें उदी सदा, रक्ख़े सिर पे हाथ। 
सो हमरी रक्षा करें, रहें सर्वदा साथ॥ 
जिनके चरणों में बसें सारे तीर्थ महान। 
सो हमरी रक्षा करें, साई करुणावान ॥

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!