Edited By Prachi Sharma,Updated: 11 Dec, 2025 09:06 AM

Vrindavan Banke Bihari: ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं को सुचारू दर्शन कराने के लिए रेलिंग लगाने की योजना पर काम तेज हो गया है। इसी क्रम में आईआईटी रुड़की की टीम बुधवार को मंदिर परिसर का निरीक्षण करेगी। टीम पहले भी एक बार स्थल का निरीक्षण...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vrindavan Banke Bihari: ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं को सुचारू दर्शन कराने के लिए रेलिंग लगाने की योजना पर काम तेज हो गया है। इसी क्रम में आईआईटी रुड़की की टीम बुधवार को मंदिर परिसर का निरीक्षण करेगी। टीम पहले भी एक बार स्थल का निरीक्षण कर चुकी है लेकिन इस बार वह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधिकारियों के साथ मिलकर विस्तृत सर्वे करेगी। सर्वे के आधार पर तैयार रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित उच्चाधिकार प्रबंधन समिति को सौंपा जाएगा, जिसके बाद रेलिंग लगाने को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। समिति के सदस्य दिनेश गोस्वामी के अनुसार टीम ने बुधवार को पहुंचने की सूचना दी है।
इसके साथ ही बांकेबिहारी मंदिर की व्यवस्थाओं में सुधार कर रही उच्चाधिकार प्रबंधन समिति अब मंदिर से जुड़े अन्य देवालयों की देखरेख भी अपने हाथ में लेने जा रही है। इसी क्रम में राधाकुंड स्थित कुंजबिहारी मंदिर की एक वर्ष की सेवा-पूजा का ठेका उठाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए मंदिर के सेवायतों को 14 दिसंबर तक अपनी निविदा अपर जिलाधिकारी कार्यालय में जमा करने को कहा गया है।
समिति के सचिव एवं जिलाधिकारी सी.पी. सिंह ने बताया कि कुंजबिहारी मंदिर की सेवा-पूजा का ठेका 25 दिसंबर 2025 से 24 दिसंबर 2026 तक रहेगा। इच्छुक सेवायतों को 25 हजार रुपये अर्नेस्ट मनी के साथ अपनी सीलबंद निविदा शाम 5 बजे तक जमा करनी होगी। निविदाएं 15 दिसंबर को शहीद लक्ष्मण स्मारक भवन में समिति की बैठक में खोली जाएंगी। ठेके की शर्तें और निविदा फार्म मंदिर कार्यालय एवं नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध हैं, जिन्हें मात्र 20 रुपये शुल्क देकर प्राप्त किया जा सकता है।