Shani Jayanti 2025: शनि जयंती से पहले 3 राशियों के लिए किस्मत का बड़ा टर्निंग प्वाइंट, जानिए क्या होगा खास !

Edited By Prachi Sharma,Updated: 14 May, 2025 08:51 AM

shani jayanti 2025

शनि जयंती का पर्व हर साल ज्येष्ठ अमावस्या के दिन मनाया जाता है। इस दिन भगवान शनि का जन्मोत्सव मनाया जाता है। शनि को न्याय का देवता माना जाता है और ज्योतिष शास्त्र में शनि की स्थिति का विशेष महत्व है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Shani Jayanti 2025: शनि जयंती का पर्व हर साल ज्येष्ठ अमावस्या के दिन मनाया जाता है। इस दिन भगवान शनि का जन्मोत्सव मनाया जाता है। शनि को न्याय का देवता माना जाता है और ज्योतिष शास्त्र में शनि की स्थिति का विशेष महत्व है। शनि जयंती 27 मई को मनाई जाएगी।  इस वर्ष शनि जयंती से पहले सूर्य का चंद्र नक्षत्र में गोचर होगा। इस गोचर का तीन राशियों पर विशेष प्रभाव पड़ेगा, जिससे इनकी किस्मत सोने की तरह चमक उठेगी। ज्योतिष गणना के अनुसार 25 मई को सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर शनि देव रोहिणी नक्षत्र में गोचर करेंगे। इस वजह से कुछ राशियों को अपने जीवन में बदलाव देखने को मिलेंगे। 

PunjabKesari Shani Jayanti 2025

इन तीन राशियों की चमकेगी किस्मत:

सिंह राशि 
सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं और सूर्य का चंद्र नक्षत्र में गोचर इन जातकों के लिए बेहद शुभ रहेगा। इस दौरान सिंह राशि के लोगों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास होगा। करियर में तरक्की के नए अवसर मिलेंगे। प्रमोशन या वेतनवृद्धि के योग बनेंगे। निवेश से लाभ की संभावना भी प्रबल है। परिवार के साथ संबंधों में मधुरता आएगी। पुराने विवाद समाप्त होंगे और घर में सुख-समृद्धि का वास होगा। शनि जयंती के दिन शनि देव को काले तिल और तेल अर्पित करें। 

तुला राशि
तुला राशि के लिए यह गोचर अत्यधिक सकारात्मक रहेगा। शनि की कृपा से कार्यस्थल पर मान-सम्मान बढ़ेगा। जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें इस दौरान सफलता मिल सकती है। व्यावसायिक क्षेत्र में नए अनुबंध मिल सकते हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। निवेश में लाभ के संकेत हैं। रिश्तों में सामंजस्य बढ़ेगा। जीवनसाथी के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी। शनि जयंती के दिन हनुमान जी की पूजा करें और शनि मंत्र का जाप करें।

PunjabKesari Shani Jayanti 2025

मकर राशि 
मकर राशि के स्वामी शनि हैं और शनि जयंती का इन पर विशेष प्रभाव रहेगा। सूर्य का चंद्र नक्षत्र में गोचर मकर जातकों को करियर में ऊंचाइयां देगा नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। व्यापार में नए साझेदारी के अवसर मिलेंगे। धनलाभ के योग हैं। व्यक्तिगत जीवन में परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। पुराने मतभेद समाप्त होंगे और भाई-बहनों से संबंध मजबूत होंगे। शनि जयंती के दिन शनि चालीसा का पाठ करें और गरीबों को काले कपड़े दान करें।

PunjabKesari Shani Jayanti 2025

शनि जयंती पर उपाय:
शनि जयंती के दिन शनि देव को नीले फूल और काले तिल चढ़ाकर पूजा करें।

काले वस्त्र, काले तिल और उड़द का दान करें।

हनुमान जी की आराधना करने से शनि की कृपा मिलती है।

शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!