Shravan Amavasya: हरियाली अमावस्या पर लगाया गया 1 पौधा करेगा आपके सुनहरी भविष्य का आगाज

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 03 Aug, 2024 08:07 AM

shravan amavasya

4 अगस्त को भोले बाबा के प्रिय सावन महीने की अमावस्या तिथि है। इसे हरियाली अमावस्या, सावन अमावस्या और कुछ स्थानों पर चितलगी अमावस्या भी कहा जाता है। सावन में वर्षा की रिमझिम फुहारों के साथ धरती पर

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Hariyali Amavasya 2024: 4 अगस्त को भोले बाबा के प्रिय सावन महीने की अमावस्या तिथि है। इसे हरियाली अमावस्या, सावन अमावस्या और कुछ स्थानों पर चितलगी अमावस्या भी कहा जाता है। सावन में वर्षा की रिमझिम फुहारों के साथ धरती पर हरा सोना यानी हरियाली की खूबसूरती चारों और फैल जाती है। हरियाली अमावस्या का प्रकृति से गहरा संबंध है। शास्त्र कहते हैं हर व्यक्ति को श्रावण अमावस्या के दिन कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। घर में पेड़-पौधे लगाने से हरियाली आती है और परिवार स्वस्थ व खुशहाल रहता है। जाने-अनजाने कई बार लगाए गए पेड़-पौधे नकारात्मकता बढ़ाने लगते हैं और सकारात्मकता लुप्त होने लगती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि नादानी में आप पेड़-पौधों के रूप में वास्तु दोष को खुला निमंत्रण दे देते हैं। तो आइए जानें वास्तु दोष से कैसे बचें-

Shravan Amavasya: हरियाली अमावस्या पर भरें खाली तिजोरी और झोली, यह मौका नहीं मिलेगा दोबारा

Rahu Shani Yoga: जल्द ही बनने जा रहा है राहु और शनि का खतरनाक योग, इन राशियों के जीवन में आएंगे बड़े बदलाव 
 

PunjabKesari Shravan Amavasya

घर की पूर्व दिशा में पीपल का पेड़ लगाने से भय और निर्धनता आती है लेकिन अगर बरगद का पेड़ हो तो समस्त मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

PunjabKesari Shravan Amavasya

घर की दक्षिण दिशा में पाकड़ और कांटेदार पेड़ होने से घर में रोग पनपते हैं। वहीं अगर गूलर का पेड़ लगाया जाए तो शुभ फलदायक होता है ।

PunjabKesari Shravan Amavasya
घर के पिछवाड़े या दक्षिण की ओर फलदार वृक्ष शुभ होते हैं ।

PunjabKesari Shravan Amavasya

घर के उत्तर में गूलर और नींबू का पेड़ होने से आंखों संबंधित बीमारियां होती हैं।

PunjabKesari Shravan Amavasya

पूर्व और उत्तर दिशा में फलदार पेड़ लगाने से संतान पीड़ा अथवा बुद्धि नाश होता है।

PunjabKesari Shravan Amavasya
तुलसी का पौधा घर की पूर्व या उत्तर दिशा में लगाएं । घर के दक्षिण में तुलसी का पौधा कठोर यातना देता है ।

PunjabKesari Shravan Amavasya

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!