Shri Ram Janmbhoomi: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में अमरीका के मंदिरों में विशेष कार्यक्रम, 15 जनवरी से पूरे सप्ताह चलेंगे

Edited By Prachi Sharma,Updated: 21 Dec, 2023 08:00 AM

shri ram janmbhoomi

अगले वर्ष 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में उत्तरी अमरीका के मंदिरों में सप्ताह भर विशेष समारोह आयोजित करने

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

वाशिंगटन (प.स.): अगले वर्ष 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में उत्तरी अमरीका के मंदिरों में सप्ताह भर विशेष समारोह आयोजित करने की तैयारी चल रही है। 

इन मंदिरों का प्रतिनिधित्व करने वाले ‘हिंदू मंदिर एम्पावरमेंट काउंसिल’ (एच.एम.ई.सी.) की तेजल शाह ने बताया, ‘‘यह हमारा सौभाग्य है तथा हमारे लिए आशीर्वाद है कि हम इस उत्सव का हिस्सा बनने जा रहे हैं और हमारे सपनों का मंदिर लंबी प्रतीक्षा तथा संघर्ष के बाद आकार ले रहा है। अमरीका और कनाडा में हर कोई इसके लिए अत्यंत उत्साहित है। हर कोई राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।’’ 

एच.एम.ई.सी. अमरीका में 1,100 से अधिक हिंदू मंदिरों की सर्वोच्च संस्था है। उन्होंने कहा कि उत्तरी अमरीका के छोटे और बड़े मंदिरों में सप्ताह भर चलने वाले उत्सव 15 जनवरी से शुरू होंगे और इनका समापन अयोध्या से राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण दिखाने के साथ किया जाएगा। 

उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व के समय के अनुसार समारोह 21 जनवरी की रात 11 बजे होगा इसलिए हम सभी भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाने के लिए ऑनलाइन माध्यम से शामिल होंगे।’’

 शाह ने कहा कि उत्सव को लेकर लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और उन्हें आशा है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह देखने के लिए हजारों लोग मंदिरों में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘कार्यक्रम के अंत में हम सभी संकल्प भी लेंगे।’’

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!