Edited By Prachi Sharma,Updated: 03 Jun, 2025 07:01 AM
Stock Market Astrology: पिछले सप्ताह का मार्केट ग्रीन रहा था लेकिन आखिरी दो दिन में बाजार एस्ट्रो केलकुलेशन के मुताबिक नहीं चढ़ा। 26 मई को गणना के अनुसार बाजार फ़्लैट रहेगा जबकि 27 मई को स्पष्ट था कि बाजार में गिरावट है
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Stock Market Astrology: पिछले सप्ताह का मार्केट ग्रीन रहा था लेकिन आखिरी दो दिन में बाजार एस्ट्रो केलकुलेशन के मुताबिक नहीं चढ़ा। 26 मई को गणना के अनुसार बाजार फ़्लैट रहेगा जबकि 27 मई को स्पष्ट था कि बाजार में गिरावट है जबकि 28 मई को बाजार गणना के मुताबिक ग्रीन में बंद हुआ लेकिन 29 और 30 मई के दिन अमावस्या के दिन बनाए गए हाई को बाजार पार नहीं कर पाया।
सबसे पहले तो शनिवार को जो जी.डी.पी के आंकड़े आए हैं वह न्यूट्रल मान कर चलेंगे। आखिरी तिमाही की जी.डी.पी 7.4 रही है और पिछले वित्त वर्ष की जी.डी.पी 6.5 प्रतिशत है लेकिन यह चार साल में सबसे कम है। मौजूदा स्थिति देखें तो यह अच्छा लगता है क्योंकि सरकार वित्तीय घाटे को लक्ष्य के भीतर रखने में कामयाब रही है। दूसरी तरफ डॉलर इंडेक्स को देखें तो यह 100 के नीचे है और क्रूड की कीमत कम हुई है लेकिन डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन के खिलाफ ट्रेड डील को लेकर दिया गया ब्यान बाजार का मूड बिगड़ सकता है। अमरीका द्वारा मेटल्स पर 4 जून से लगाईं गई 50 प्रतिशत टेरिफ मेटल सेक्टर पर भारी पड़ सकती है। कुल मिला कर बाजार की उम्मीद 6 जून को आने वाली आर.बी.आई की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक पर टिकी हैं। जहां ब्याज दरों में कमी की उम्मीद है।
एस्ट्रो साइकल को देखें तो बाजार जब तक अमावस्या वाले दिन के अपने 25062 के हाई को नहीं काटता है, तो यह पूर्णिमा के दिन यानि 11 जून तक गिरावट की है और पूर्णिमा के आस-पास ही इस स्तर पर दोबारा वापस आ सकता है यानि बाजार या तो गिरावट की तरफ रहेगा या वोलाटाइल रहेगा लिहाजा कोई भी पोजीशन सोच समझ कर ही बनाएं।
2 जून को चन्द्रमा केतु के मघा नक्षत्र में सिंह राशि में राहु-केतु के मध्य गोचर करेंगे। चन्द्रमा पर इस दौरान कोई शुभ प्रभाव नहीं रहेगा। लिहाजा बाजार में उतार-चढ़ाव वाली स्थिति रह सकती है। इस दिन बाजार खुलने पर इंतज़ार करें और ट्रेंड देखने के बाद समझदारी के साथ कोई भी ट्रेड करें।
3 जून को बुध मृगशिरा में आकर गुरु के साथ एक नक्षत्र सम्बन्ध बनाएगा और चन्द्रमा सिंह राशि में ही शुक्र के पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र में रहेंगे। लिहाजा इस दिन भी बाजार को कोई निश्चित दिशा नहीं मिल पाएगी, इस दिन भी बाजार उतार-चढ़ाव भरा ही रह सकता है।
4 जून को चन्द्रमा कन्या राशि में सूर्य के उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में गुरु और शनि के केंद्र में गोचर करेंगे। इस दिन मेटल शेयरों के अलावा सरकारी सेक्टर के शेयरों में फोकस बनता हुआ नजर आ सकता है। बाजार की चाल इस दिन सामान्य रहेगी।
5 जून को चन्द्रमा के हस्त नक्षत्र में गोचर करेंगे। लिहाजा बाजार में उतार-चढ़ाव वाला माहौल रहेगा। इस दिन शिपिंग, पोर्ट और बेवरेज कंपनियों के शेयरों में तेजी का रुख बन सकता है।
6 जून को बाजार खुलने के 15 मिनट बाद सुबह 9.30 बजे बुध अपनी राशि मिथुन में आकर गुरु के साथ युति करेगा। अकेला बुध यहां मंदी का कारक है लेकिन बुध की गुरु के साथ युति बाजार में तेजी लाने का काम करेगी। चन्द्रमा इस दिन मंगल के चित्रा नक्षत्र में कन्या राशि में गोचर करेंगे। लिहाजा इस दिन डिफेन्स और कॉपर के शेयरों के अलावा बैंकिंग,आई टी और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में फोकस बनता हुआ नजर आ सकता है।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728