Kundli Tv- क्या आपके घर में शादी के समय हो रहें हैं ये अपशकुन

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 25 Jun, 2018 09:55 AM

these rascals are happening at the time of marriage

अशुभ शकुन और संकेत प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है और सदा देती रहेगी क्योंकि यह प्रकृति का नियम है। मनुष्य चाहे कितना भी सक्षम क्यों न हो जाए, रहेगा वह प्रकृति पर ही निर्भर।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

PunjabKesari

अशुभ शकुन और संकेत प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है और सदा देती रहेगी क्योंकि यह प्रकृति का नियम है। मनुष्य चाहे कितना भी सक्षम क्यों न हो जाए, रहेगा वह प्रकृति पर ही निर्भर। जब भी आप पर कोई मुसीबत अथवा संकट आने वाला होता है तो आपका दिल स्वत: उसे भांप लेता है और दिल के किसी कोने में एक अजीब-सा डर रहने लगता है। इसे कई बार हम पहचान नहीं पाते, यह अशुभता का संकेत होता है। 

PunjabKesari

आप जब भी घर से बाहर निकलें तो माता-पिता, बड़े भाई-बहनों का आशीर्वाद लेकर ही निकलना चाहिए। हो सके तो उनके चरणों का स्पर्श करके अपना कार्य करो तो सफलता पूर्ण रूप से मिलती है। घर से निकलते समय दही-चीनी भी मां या बहन के हाथों से खानी चाहिए। शकुन और अपशकुन मनुष्य, पशु-पक्षियों, पेड़-पौधों, जीव-जन्तुओं, मौसम और आस-पास के वातावरण आदि से भी होता है। शकुन और अपशकुन, कार्य होना न होना, कोई संकट आना, खुशियों का आना आदि के बारे में पहले ही संकेत दे देते हैं। कई बार हम इन्हें अनदेखा कर देते हैं तो कई बार हम इनका विचार कर लेते हैं।

PunjabKesari
अशुभ संकेत
विवाह के समय जब आपका तिलक हो रहा हो तो अचानक वर्षा का होना अशुभ है। विवाह के बाद आपका कोर्ट केस होगा, संबंध विच्छेद और परेशानी अलग से।

विवाह के कुछ समय पहले आपके ऊपर कोई बर्तन गिर जाए जिससे आपके उस अंग में कोई नीला अथवा लाल निशान बन जाए तो समझना तलाक होगा। अगर बर्तन आपके पैर के नाखून पर गिरे और वह नाखून लाल, नीला अथवा काला हो जाए तो विवाह के बाद आपका जीवन मुसीबतों में घिरेगा। जब वह नाखून धीरे-धीरे बढ़ता हुआ उस निशान को समाप्त कर दे अथवा वह निशान स्वत: समाप्त हो जाए तब मुसीबतें भी छोड़ देंगी, इसलिए उस समय महामृत्युंजय मंत्र का जप करना चाहिए।

PunjabKesari
सगाई के बाद आपको स्वप्र में डर लगने लगे, बुरे-बुरे स्वप्र दिखाई देने लगें तो उस समय सगाई को खंडित कर देना चाहिए, विवाह सफलता प्राप्त नहीं कर सकता।

विवाह के दिन भगवान के आगे जलते हुए दीपक का अचानक बुझ जाना अशुभ संकेत है।

बिल्ली की छठी इंद्रिय बहुत सक्रिय होती है। उसे पहले ही आभास हो जाता है कि क्या अशुभ घटना होने वाली है इसीलिए जब भी आप कहीं बाहर जा रहे हों और अचानक कोई बिल्ली आपका रास्ता काट दे या रोने लगे अथवा दो बिल्लियां आपस में लडऩे लगें तो यह एक अशुभ संकेत है, ज्यादातर काली बिल्ली बाईं तरफ से रास्ता काटे तो अशुभ होता है इसलिए जब भी एेसा हो आप वह कार्य कुछ समय के लिए स्थगित कर दें।

जब भी दो बिल्लियां आपस में किसी घर के अन्दर लड़ाई कर रही हों तो उस घर में विवाद, क्लेश होता है।

PunjabKesari

किसी घर में बिल्ली का रोना मृत्यु तुल्य संकट की आेर संकेत करता है।

बिल्ली का पैर चाटना स्वास्थ्य के लिए अशुभ संकेत है। इसी तरह अगर किसी सोते हुए व्यक्ति के सिर पर बिल्ली पंजा मार कर घायल कर दे तो सरकारी मामलों के लिए अशुभ होता है।

घर की छत पर अथवा बालकनी में कोई पक्षी गिर कर मर जाए अथवा ऊपर से घायल होकर मरा हुआ गिरे तो शुभ संकेत नहीं है।

आप कार से कहीं जा रहे हों और जैसे ही आप कार में बैठें और आपका पालतू कुत्ता अचानक टायर पर, कार पर बार-बार चढ़े तो समझना कि कोई दुर्घटना हो सकती है, इसलिए कार से जाना निरस्त कर देना चाहिए।

अगर कोई कुत्ता किसी घर की तरफ मुंह करके रोए तो उस घर के किसी सदस्य पर कोई विपत्ति आने का संकेत है।

घर से निकलते समय कुत्ते का अपने आप को खुजली करना अशुभ होता है। वह कार्य ही नहीं होता जिस कार्य के लिए आप बाहर जा रहे हैं।

कुत्ते अगर मुंह में हड्डी लिए हुए आपके सामने आना आए तो अशुभ है। जिस कार्य के लिए आप जा रहे हों, वह नहीं होगा।

कई कुत्तों का एक साथ रात्रि में रोना अशुभ होता है। अगर सब कुत्ते आपके घर की ओर मुंह करके रो रहे हों तो समझ जाना कोई विकट विपत्ति आने वाली है परिवार में।

घर से निकलते समय अचानक कोई कुत्ता आप से डर जाए तो समझना कार्य नहीं होगा।

किसके श्राप से बजरंगबली की माता बनी वानरी (देखें Video)

 

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!