शुक्र ग्रह से महिलाओं का है क्या कनेक्शन?

Edited By Updated: 27 Jun, 2020 06:19 PM

what connection do women have with the planet venus

ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि हर व्यक्ति का किसी न किसी ग्रह से संबंध होता है। इसका पता इंसान की जन्म कुंडली से लगाया जा सकता है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि हर व्यक्ति का किसी न किसी ग्रह से संबंध होता है। इसका पता इंसान की जन्म कुंडली से लगाया जा सकता है। आज हम आपको शुक्र ग्रह और महिलाओं से जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे हैं। कुछ विद्वान ज्योतिषियों के अनुसार शुक्र ग्रह को शुभ और रजोगुणी ग्रह माना जाता है। इस ग्रह को जीवन, प्यार, रोमांस और यौन संबंधों का कारक माना जाता है।
PunjabKesari, Venus, शुक्र ग्रह, शुक्र ग्रह और महिलाएं, Venus planet, Jyotish Gyan, Astrology, Astrology in Hindi, Prediction in hindi, Planets in hindi
लेकिन शुक्र ग्रह का महिलाओं से एक गहरा संबंध होता है, इसके बारे में शायद कोई नहीं जानता हो। कहा जाता है कि किसी भी स्त्री की कुंडली में जैसे वृहस्पति ग्रह महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, वैसे ही शुक्र भी दांपत्य जीवन में प्रमुख भूमिका निभाता है। माना जाता है कि अच्छा चेहरा देखने से कुंडली में शुक्र के होने का पता चल जाता है। यह स्त्री के चेहरे को आकर्षण का केंद्र बनाता है। परंतु ज़रूरी नहीं है कि की स्त्री का रंग गोरा है या सांवला। ज्योतिष के अनुसार सुंदर नेत्र और सुंदर केश यानि बालों से पहचाना जा सकता है स्त्री का शुक्र शुभ ग्रहों के सानिध्य में है। जिस किसी स्त्री कुंडली में शुक्र का अच्छा प्रभाव हो तो उसे जीवन में हर सुख सुविधा प्राप्त होती है, जिसमें वाहन, घर, ज्वेलरी, वस्त्र आदि शामिल हैं। किसी भी वर्ग की औरत हो, उच्च, मध्यम या निम्न उसे अच्छा शुक्र सभी वैभव प्रदान करता ही है।
Venus, शुक्र ग्रह, शुक्र ग्रह और महिलाएं, Venus planet, Jyotish Gyan, Astrology, Astrology in Hindi, Prediction in hindi, Planets in hindi
वहीं कुंडली का अच्छा शुक्र स्त्री को गायन, अभिनय, काव्य-लेखन की और प्रेरित करता है। इसके अलावा कहा जाता है कि अगर शुक्र ग्रह चन्द्र के साथ संबंध रखता हो तो ऐसी स्त्री भावुक होती हैं। साथ ही अगर बुध का साथ भी मिल जाए तो स्त्री लेखन के क्षेत्र में पारंगत होती है। मगर ऐसा कहा जा सकता है कि अच्छा शुक्र स्त्री में मोटापा भी देता है। परंतु बता दें कि जहां वृहस्पति स्त्री को थुलथुला मोटापा दे कर अनाकर्षक बनता है वही शुक्र से आने वाला मोटापा स्त्री को और भी सुन्दर दिखाता है।
Venus, शुक्र ग्रह, शुक्र ग्रह और महिलाएं, Venus planet, Jyotish Gyan, Astrology, Astrology in Hindi, Prediction in hindi, Planets in hindi

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!