आखिर क्या है चन्द्रमा और पितृ पक्ष का Connection?

Edited By Lata,Updated: 17 Sep, 2019 11:12 AM

what is the connection between the moon and the pitra paksha

इस बात को तो सब जानते ही हैं कि श्राद्ध पितृ पक्ष की शुरूआत हो चुकी है। इस दौरान सभी अपने-अपने पितरों को तर्पण

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
इस बात को तो सब जानते ही हैं कि श्राद्ध पितृ पक्ष की शुरूआत हो चुकी है। इस दौरान सभी अपने-अपने पितरों को तर्पण, पिंडदान आदि श्राद्ध कर्म कर रहे हैं। ऐसे में कई लोग धार्मिक स्थानों जैसे गया जी में जाकर पिंडदान करते हैं। लेकिन जो लोग वहां नहीं जा पाते वे घर पर ही अपने पितरों का श्राद्ध करते हैं। शास्त्रों में श्राद्ध पक्ष को लेकर कई रहस्य मिलते हैं। कहते हैं कि इन दिनों चन्द्रमा धरती के बहुत करीब आ जाता है। आज हम इससे जुड़ा रहस्य बताने जा रहे हैं। 
PunjabKesari
कहते हैं कि पितृ पक्ष के 16 दिनों में हमारे दिवंगत पितरों की आत्माएं सुक्ष्म रूप में धरती पर आती है और अपनी संतानों से अपेक्षा करती है कि वे उनके निमित्त कुछ क्रिया कर्म करें, जिससे उनकी आत्मा को तृप्ति की प्राप्ति हो। 
PunjabKesari
चन्द्रमा का पितृ पक्ष कनेक्शन 
धर्म शास्त्रों के अनुसार चन्द्रमा के चंद्र लोक को पितृ लोक के नाम से भी जाना जाता है। पितृ पक्ष आश्विनी मास के कृष्ण पक्ष की मृतक तिथि (प्रतिपदा से अमास्या तक) में परिवार के दिवंगत पितरों के श्राद्ध कर्म किया जाता है। शास्त्र के अलावा अब वैज्ञानिकों ने भी शोध कर पाया है कि पितृपक्ष के 16 दिनों में चन्द्रमा साल के अन्य महीनों की तुलना में पृथ्वी के अधिक निकट आ जाता है।
PunjabKesari
चंद्र लोक की पितृ आत्माएं 
कहते हैं कि इस दौरान चन्द्रमा धरती तथा धरती वासियों से आकर्षित होकर धरती के सबसे करीब आ जाता है। ऐसी स्थिति में चन्द्र लोक के ऊपरी भाग में रहने वाली सूक्ष्म शरीर धारी पितरों की आत्माएं भूलोक की संपत्ति से सहज ही श्रद्धा स्वरूप श्राद्ध स्वीकार कर लेती है। जैसे सशक्त रेडियो क्रिस्टल देश देशान्तरों तक की सूचनाओं को खींच सकने में सक्षम होता है उसी तरह की सच्ची श्रद्धा पितरों के प्रति बने तो पितरों का स्नेह, सहयोग और सूक्ष्म मार्गदर्शन प्राप्त होने लगता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!