क्या आप भी शादी का लड्डू खाने को हैं बेताब, नहीं बन रही है बात

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 25 May, 2024 11:27 AM

which planet causes problems in marriage

अधिकांश माता-पिता की इच्छा होती है कि उनकी वयस्क बेटी या बेटे की शादी समय से हो जाए। लेकिन लाख प्रयास करने के बाद भी कभी-कभार

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अधिकांश माता-पिता की इच्छा होती है कि उनकी वयस्क बेटी या बेटे की शादी समय से हो जाए। लेकिन लाख प्रयास करने के बाद भी कभी-कभार बेटी या बेटे का रिश्ता तय नहीं हो पाता। होता भी है, तो बहुत परेशानी आती है। ऐसा कुछेक लोगों के साथ इसलिए होता है कि उनकी कुंडली में विवाह बाधक ग्रह योग होते हैं। आइए इस मुद्दे पर विचार करें कि शादी-ब्याह में कौन से ग्रह बाधक होते हैं-

PunjabKesari Which planet causes problems in marriage

कुंडली में विवाह संबंधी जानकारी के लिए द्वितीय, पंचम, सप्तम एवं द्वादश भावों का विश्लेषण करने का विधान है। द्वितीय भाव परिवार का है। पति-पत्नी परिवार की मूल इकाई हैं। सातवां भाव विवाह का होता है। प्राय: पापाक्रांत द्वितीय भाव विवाह से वंचित रखता है। संतान सुख वैवाहिक जीवन का प्रबल पक्ष है। 

इसके लिए पंचम भाव का विश्लेषण आवश्यक है। सप्तम भाव तो मुख्यत: विवाह से संबंधित भाव है और द्वितीय भाव शय्या सुख के लिए विचारणीय है। इन भावों में किन ग्रहों से विवाह बाधा उत्पन्न होती है, देखें-

शनि से : शनि-सूर्य संयुक्त रूप से लग्न में हो, तब विवाह में बाधा आएगी। शनि लग्न में और चंद्रमा सप्तमस्थ हो, तो शादी देरी से होगी। शनि और चंद्रमा संयुक्त रूप से सप्तमस्थ हों अथवा नवांश लग्न से सप्तमस्थ हों, तो विवाह में विलंब होता है।

शुक्र से : शुक्र और चंद्रमा की सप्तम भाव में स्थिति चिंतनीय है। यदि शनि व मंगल उनसे सप्तम हों, तो विवाह विलंब से होगा और यदि यह योग बृहस्पति से दृष्ट हो, तो भी विवाह में पर्याप्त विलंब होता है।

PunjabKesari Which planet causes problems in marriage

वक्री ग्रह : सप्तम भाव में यदि वक्री ग्रह स्थित हो, सप्तमेश वक्री हो अथवा वक्री ग्रह या ग्रहों की सप्तम भाव या सप्तमेश अथवा शुक्र पर दृष्टि हो या शुक्र स्वयं वक्री हो, तब शादी-ब्याह होने में परेशानी आती है। यदि द्वितीय भाव में कोई वक्री ग्रह स्थित हो या द्वितीयेश स्वयं वक्री हो अथवा कोई वक्री ग्रह द्वितीय भाव या द्वितीयेश को देखता हो, तो भी विवाह विलंब से होता है।

बृहस्पति और शनि : यदि सप्तमेश या शुक्र किसी कन्या की कुंडली में बृहस्पति या शनि से सप्तमस्थ हों अथवा युति हो, तो विवाह में विलंब होता है। शनि और बृहस्पति दोनों ही मंद गति से भ्रमण करने वाले ग्रह हैं, शनि से युति या सप्तमस्थ होने की स्थिति में विवाह विलंब होता है।

मंगल और शनि : यदि मंगल और शनि, शुक्र और चंद्रमा से सप्तमस्थ हों, तब विवाह में विलंब होता है। शनि और मंगल तुला लग्न वालों के लिए क्रमश: द्वितीयस्थ व अष्टमस्थ हों, तो विवाह में बहुत विलंब होता है। विवाह का सुख नहीं मिलता।

PunjabKesari Which planet causes problems in marriage

ज्यातिष शास्त्र में बाधक ग्रह सम्बन्धी उपचार करने से विवाह के योग शीघ्र बनना संभव है। उपचार सम्बन्धी जानकारी किसी विशेषज्ञ से ले लें।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!