1 क्लिक में जानें, घर में शनि देव की मूर्ति रखना अशुभ या शुभ?

Edited By Updated: 19 Dec, 2019 09:41 AM

why shani is not worshipped at home

जैसे कि सब जानते ही हैं कि न केवल हिंदू धर्म में बल्कि प्रत्येक धर्म में भगवान की आराधना करना कितना आवशयक व लाभकार होता है। बस फर्क इतना है कि हर धर्म में पूजा करने का तरीका अलग है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जैसे कि सब जानते ही हैं कि न केवल हिंदू धर्म में बल्कि प्रत्येक धर्म में भगवान की आराधना करना कितना आवशयक व लाभकार होता है। बस फर्क इतना है कि हर धर्म में पूजा करने का तरीका अलग है। जिस में अगर बात की जाए हिंदू धर्म की तो इसमें मूर्ति पूजन का अधिक है। कहा जाता है मन की शांति और आजीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए पूजा-पाठ और ईश्वर का ध्यान करने प्रत्येक जीव के लिए ज़रूरी है। हिंदू धर्म में किसी भी देवी-देवता की कृपा पाने के लिए उनका मूर्ति पूजन करना ही पड़ता है। यहीं कारण है कि सनातनी परंपरा के मद्देनज़र  लोग अपने घर पूजा स्थल आदि में देवी-देवताओं की प्रतिमा रखकर उनकी विधि वत पूजा करतें हैं। आप में से भी लोग होंगे जिन्होंने अपने घर में देवी-देवताओं की प्रतिमा रखते होंगे व उनकी पूजा करते होंगे या आप ने कभी न कभी किसी न किसी के घर में ऐसा देखा होगा।
PunjabKesari,Shani, Shani Dev, Shani Dev Idol, Shani Dev Idol at home
परंतु क्या आप ने कभी किसी के घर में शनि देव की प्रतिमा को देखा है। यकीनन आप में से लगभग लोगों का उत्तर न ही होगा। क्योंकि ये ऐसे देव हैं जिनकी प्रतिमा केवल मंदिरों में ही देखने को मिलती है। मगर ऐसा क्यों है इसके बारे में किसी को नहीं होगा किंतु इसके पीछे का कारण जानने की इच्छा सब में होगी। तो चलिए आज आपकी इससे जुड़ी जानकारी प्राप्य करने की चाह को दूर करते हैं।  दरअसल, शास्त्रों के अनुसार घर पर शनि की प्रतिमा को नहीं रखा जाता है। लेकिन ऐसा क्यों है, जानते हैं इसका कारण-

क्यों नहीं रखनी चाहिए घर में शनिदेव की प्रतिमा
शास्त्रों की मानें तो शनिदेव की मूर्ति घर के मंदिर में कभी नहीं रखनी चाहिए बल्कि हमेशा इनकी पूजा घर के बाहर यानि किसी मंदिर में ही करनी चाहिए। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार शनिदेव को श्राप मिला हुआ है कि वे जिस भी किसी को देखेंगे, उसका अनिष्ट हो जाएगा। जिस वजह से इनकी यानि शनिदेव की दृष्टि से बचने के लिए घर पर उनकी मूर्ति नहीं लगानी चाहिए।

इस संदर्भ में कहा जाता है कि मंदिर में इनके दर्शन करने जाएं तो उनके पैरों की तरफ देखना नकि उनकी आंखों में आंख डाल कर उनके दर्शन करें।
PunjabKesari, Shani, Shani Dev, Shani Dev Idol, Shani Dev Idol at home
तो वहीं अगर आप मंदिर में शनि देव की पूजा न कर पाएं तो घर में रहकर शनि देव का मन में स्मरण करें। साथ ही शनिवार को हनुमान जी की भी पूजा करें। इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं।

इनकी मूर्तियां भी न रखें घर पर
बता दें शनि देव के अलावा घर में राहु-केतु, भैरव तथा भगवान नटराज की मूर्तियां को भी नहीं रखनी चाहिए। इनकी आराधना भी घर के बाहर यानि मंदिर में की जाती है। हालांकि घर पर बैठकर मन में इनका ध्यान कर सकते हैं।
PunjabKesari, Lord Natraj, भगवान नटराज

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!