'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के 10 साल: कंगना और आर. माधवन की जोड़ी का जादू आज भी यादगार

Updated: 23 May, 2025 12:20 PM

10 years of tanu weds manu returns

आज 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के 10 साल पूरे हो गए हैं। एक दशक बाद भी ये फिल्म एक बेहतरीन रोमांटिक कॉमेडी मानी जाती है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के 10 साल पूरे हो गए हैं। एक दशक बाद भी ये फिल्म एक बेहतरीन रोमांटिक कॉमेडी मानी जाती है। इसमें प्यार, हंसी, ग़म और समाज पर कटाक्ष, सबकुछ आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा की खास स्टाइल में परोसा गया था।

आइकॉनिक डायलॉग्स, दमदार परफॉर्मेंसेज़ और इमोशनल सीन – इस फिल्म ने हर मोर्चे पर कमाल किया। आइए उन 5 सीनों को दोबारा याद करें जो आज भी दिल को छू जाते हैं:

धमाकेदार ओपनिंग सीन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Colour Yellow Productions (@cypplofficial)

पहली फिल्म में हमने तनु की नाटकबाज़ी देखी थी, लेकिन इस बार तो बात हद से ज़्यादा हो गई। मनु और तनु की मेंटल असायलम में हुई बहस, फिल्म की टोन सेट कर देती है। सीन मजेदार है, लेकिन इसमें जो बातें उठती हैं वो सच्चाई को भी छूती हैं।

राजा भैया सोमवार को गोली न चलाने वाला नहीं रहा

राजा, तनु को बताता है कि मनु अब डत्तो से प्यार करने लगा है – जो कि पहले से ही राजा की मंगेतर है। और इस बार राजा साफ कह देता है कि अब वो मनु को नहीं छोड़ेगा। सोमवार-वाला बहाना अब नहीं चलेगा!

दत्तो की धमाकेदार एंट्री

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Colour Yellow Productions (@cypplofficial)

मनु को लगता है कि तनु उसकी तरफ दौड़कर आएगी, लेकिन हकीकत में आती है डत्तो – एक तेज़ तर्रार एथलीट। और वो भी सीधा उसकी गोद में गिरती है – पर स्टाइल में नहीं, बल्कि ताकत से! डत्तो का देसी अंदाज़ मनु को तुरंत जमीन पर ले आता है।

दत्तो वर्सेस तनु (या कहें कंगना वर्सेस कंगना)

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Colour Yellow Productions (@cypplofficial)

'रीबॉक नहीं तो रिबक ही सही' जैसे डायलॉग्स ने हंसाया, लेकिन जब तनु ने डत्तो को नीचा दिखाया – वो दिल दुखाने वाला था। पर डत्तो ने जिस तरह खुद के लिए आवाज़ उठाई, वो बहुत पावरफुल था। कंगना ने दोनों किरदारों को इतने दमदार तरीके से निभाया कि देखने वाले हैरान रह गए।

तनु की अपनी बहन को दी गई ‘मोनोटनी तोड़ो’ वाली सलाह

तनु ने वही किया जो हर लड़की ने कभी न कभी सोचा होता है – अरेंज मैरिज के चक्कर में लड़के वालों की बातों को सुनकर चुप रहने के बजाय, साफ-साफ जवाब देना! इस सीन में तनु तौलिये में आकर सबको हैरान कर देती है और अपनी बहन से कहती है – बोरियत में शादी मत कर, ज़िंदगी में मज़ा ढूंढ!

10 साल बाद भी, ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ उतनी ही ताज़ा लगती है जितनी पहले दिन थी।
इसकी बोल्ड किरदार, शार्प राइटिंग और टूटे दिल में भी हंसी ढूंढने की ताकत – इसे एक क्लासिक बना देती है। तनु और मनु की कहानी अधूरी सी लगती है… क्या हम उम्मीद करें कि कभी अगला चैप्टर देखने को मिलेगा?

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!