‘एकाकी’ से धमाकेदार वापसी करेंगे आशीष चंचलानी, पांच भाषाओं में होगी रिलीज़

Updated: 05 Nov, 2025 02:33 PM

ashish chanchlani will make a comeback with  ekaaki

भारत के सबसे बड़े डिजिटल स्टार्स में से एक, आशीष चंचलानी, जो सालों से यूट्यूब पर राज कर रहे हैं, अब अपने करियर में बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। वो अपनी खुद की वेब सीरीज़ एकाकी से डायरेक्शन की दुनिया में डेब्यू कर रहे हैं।

नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े डिजिटल स्टार्स में से एक, आशीष चंचलानी, जो सालों से यूट्यूब पर राज कर रहे हैं, अब अपने करियर में बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। वो अपनी खुद की वेब सीरीज़ एकाकी से डायरेक्शन की दुनिया में डेब्यू कर रहे हैं। आशीष ने अपने वायरल स्केच और दिल को छू लेने वाले परफॉर्मेंस से लाखों फैंस का दिल जीता है, और अब वो इस बड़े प्रोजेक्ट के साथ अपनी क्रिएटिव सीमाओं को और आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं। बता दें कि हाल ही में एकाकी का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, जिसने इंटरनेट पर जबरदस्त हलचल मचा दी।

उत्साह को और बढ़ाते हुए, मेकर्स ने यह ऐलान किया है कि एकाकी पांच भाषाओं हिंदी, मलयालम, तेलुगू, तमिल और कन्नड़ में रिलीज़ होगी, जिससे यह एक सच्चा पैन-इंडिया लॉन्च बन जाएगा। हाल ही में जारी किए गए पोस्टर में सभी किरदारों को एक आकर्षक ग्रिड में दिखाया गया है, जिसमें एक भूतिया साया रहस्य को और गहरा कर देता है। इस झलक ने फैंस के बीच रोमांच को और बढ़ा दिया है, जो अब बेसब्री से आशीष चंचलानी के इस नए थ्रिलिंग चैप्टर का इंतज़ार कर रहे हैं।

एकाकी एक हॉरर-कॉमेडी थ्रिलर है जो सस्पेंस, डर और ह्यूमर का शानदार मेल पेश करती है, एक ऐसा जॉनर जो आशीष के टाइमिंग और टेंशन हैंडल करने के हुनर से बिल्कुल मेल खाता है। अपनी शार्प स्टोरीटेलिंग और कमाल की कॉमिक इंस्टिंक्ट के लिए मशहूर आशीष अब अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट में कदम रख रहे हैं, जहां वे एकाकी में राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर चारों भूमिकाएं एक साथ निभा रहे हैं।

एकाकी में आशीष चंचलानी अपनी टीम के पुराने दोस्तों के साथ नज़र आएंगे। कुणाल छाबड़िया को-प्रोड्यूसर हैं, आकाश दोदेचा मुख्य किरदारों में से एक हैं, जशन सिरवानी एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं और तनिष सिरवानी क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। ग्रीशिम नवानी ने साथ में कहानी लिखी है और रितेश साधवानी ने शूटिंग की ज़िम्मेदारी संभाली है। एकाकी दर्शकों को एक नया और दिलचस्प अनुभव देने वाली है। यह सीरीज़ 27 नवंबर 2025 को ACV स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ होगी।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!