Updated: 04 Nov, 2025 11:58 AM

तीन दशक बाद भी सलमान खान का कॉमिक चार्म फैंस के दिलों में ज़िंदा, अंदाज़ अपना अपना है एवरग्रीन फिल्म
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड में बहुत कम फिल्में हैं जिन्होंने कल्ट स्टेटस हासिल किया है। 1994 में रिलीज़ हुई अंदाज़ अपना अपना उन्हीं में से एक है। लेकिन इस कॉमेडी फिल्म की सबसे दिलचस्प और हैरान करने वाली बात ये है कि रिलीज़ के समय इसे बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप घोषित कर दिया गया था। सालों बीतने के साथ, इस फिल्म ने ऐसा कल्ट फॉलोइंग बना लिया जैसा बहुत कम फिल्मों ने पाया है। ऐसे में, आज ये फिल्म अपने स्टार्स, किरदारों, डायलॉग्स और यूनिक मज़ेदार कहानी की वजह से सबसे ज़्यादा देखी और दोहराई जाने वाली हिंदी कॉमेडी फिल्मों में गिनी जाती है।
1. कॉमेडी की टाइमलेस केमिस्ट्री
आमिर खान का अमर और सलमान खान का प्रेम बॉलीवुड के सबसे मशहूर मज़ेदार किरदारों में से हैं। दोनों की हंसी-मज़ाक, छोटी-छोटी चालें और बढ़िया कॉमिक टाइमिंग फिल्म को और मज़ेदार बना देती हैं। इनकी जोड़ी मज़ेदार है, थोड़ा अलग तरह की है, और हर बार देखने पर नई और उतनी ही अच्छी लगती है।
2. आइकॉनिक किरदार और डायलॉग
क्राइम मास्टर गोगो से लेकर तेजा और राम गोपाल बजाज तक, फिल्म का हर किरदार अपनी अलग पहचान रखता है जिसे लोग आज भी याद करते हैं। डायलॉग जैसे “ऐला गोविंदा” और “तेजा मैं हूं, मार्क इधर है” तो पॉप कल्चर का हिस्सा बन चुके हैं।
3. वक़्त से आगे का ह्यूमर
फिल्म की कॉमेडी अपने समय से कहीं आगे थी, थोड़ा पागलपन भरी, खुद पर हँसने वाली और बिल्कुल अलग अंदाज़ में। इसका टोन आज के मीम ह्यूमर जैसा लगता है, ना कि 90 के दशक की आम बॉलीवुड कॉमेडी जैसा।
4. मीम्स आने से पहले ही मीम्स की झलक
फिल्म ने जैसे मीम कल्चर को पहले ही भांप लिया था। इसके सीन, हाव-भाव और डायलॉग आज भी सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं, यहाँ तक कि उनके बीच भी जो फिल्म के रिलीज़ होने के वक्त पैदा भी नहीं हुए थे।
5. एवरग्रीन रिपीट वैल्यू
चाहे आप इसे कितनी ही बार क्यों न देखें, अंदाज़ अपना अपना का जादू कभी कम नहीं होता। इसके जोक हर बार वैसे ही असर करते हैं, जिससे ये फिल्म कई पीढ़ियों के लिए एक कंफर्ट मूवी बन गई है।