प्यार, सस्पेंस और हॉरर के साथ रिलीज हुआ 'Bloody Ishq' का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर

Edited By Updated: 16 Jul, 2024 03:55 PM

disney plus hotstar released the trailer of bloody ishq

26 जुलाई को रिलीज हो रहा  ‘ब्लडी इश्क’ ढेर सारे हॉरर के साथ प्यार को नये सिरे से परिभाषित करने के लिये तैयार है, सिर्फ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर। खूबसूरत अभिनेत्री अविका गौर अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है और इसके निर्माता महेश भट्ट हैं

मुंबई। डरावनी घटनाओं, रोमांचक मोड़ और आपकी आत्मा को कंपा देने वाली एक दिलचस्प कहानी के साथ डिज़्नी+ हॉटस्टार ने "ब्लडी इश्क" का ट्रेलर रिलीज़ किया है। जब बुराई आपकी सभी भावनाओं पर नियंत्रण करने वाली होती है, तो क्या प्यार सब कुछ संभाल कर सभी डर और रूहों के खिलाफ मजबूती से खड़ा रह पाएगा? कभी-कभी, प्यार एक भयानक सपना बन सकता है और आप कभी नहीं जानते कि आगे क्या होने वाला है।

हॉरर फिल्मों के मास्टर विक्रम भट्ट  द्वारा निर्देशित और महेश भट्ट  द्वारा निर्मित ब्लडी इश्क  में अविका गौर  प्रमुख किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म डिज़्नी + हॉटस्टार  पर 26 जुलाई 2024 को रिलीज होगी।   

इस बारे में बात करते हुये, जानी मानी अभिनेत्री अविका गौर ने कहा, ‘‘मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हूं कि विक्रम सर (विक्रम भट्ट) जब इस फिल्म को विजुअलाइज कर रहे थे, तो उन्होंने मेरे बारे में सोचा। मुझे हॉरर जोनर बेहद पसंद है और इस रोल को निभाना दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण दोनों ही था। यह ‘1920 : हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ या ‘मैंशन 24’ में मेरे किरदारों से बिल्कुल अलग है। मैं वाकई में बहुत आभारी हूं कि जब भी किसी मजबूत, इमोशनल फीमेल कैरेक्टर की बात आती है, तो मेरे बारे में सोचा जाता है। इस फिल्म के जरिये मुझे एक बार फिर भट्ट परिवार के साथ काम करने का मौका मिला है। नेहा के किरदार ने मुझे बतौर ऐक्टर अपने अंदर की काबिलियत को एक्सप्लोर करने में मदद की है। डिज़्नी+ हॉटस्टार के साथ काम करके मुझे बहुत मजा आया।’’ 

फिल्म के बारे में बात करते हुये डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने कहा, ‘‘मेरी बात पर शायद आप भरोसा न करें, लेकिन मुझे हॉरर फिल्में देखने में बहुत डर लगता है। हालांकि, दर्शकों के लिये इस तरह की फिल्में बनाने में मुझे काफी मजा आता है। मैं काफी लंबे समय से एक हॉरर लव स्टोरी बनाना चाहता था और जब मैंने भट्ट साहब से इस बारे में बात की, तो वह फौरन तैयार हो गये और इस तरह ‘ब्लडी इश्क’ का निर्माण हुआ। मैं हॉरर फिल्म के कुछ एलिमेंट्स को बरकरार रखना चाहता था, जैसे कि एक डार्क सेटअप, भूत एवं आत्मायें। इसके साथ ही मैं कहानी में अपना ट्विस्ट लाना चाहता था एवं इसे एक प्रेम कहानी, सस्पेंस तथा हॉरर का फ्रेश मिक्स भी देना चाहता था।  अविका गौर इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं और ‘1920 : हॉरर्स ऑफ हार्ट’ के बाद मुझे पता था कि ‘ब्लडी इश्क’ सिर्फ वही कर सकती हैं। उन्होंने इस फिल्म में अपना सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है। मुझे पूरा भरोसा है कि डिज़्नी+ हॉटस्टार के दर्शकों पर यह फिल्म एक यादगार छाप छोड़ेगी।’’

निर्माता महेश भट्ट ने अपने विचार रखते हुये कहा, ‘‘विक्रम के साथ नई फिल्में बनाना हमेशा ही एक बेहतरीन अनुभव होता है, क्योंकि हमारा नजरिया बहुत मिलता-जुलता है और जब दर्शकों के सामने ऐसी चीजों को प्रस्तुत करने की बात आती है, जिसे वो देखना पसंद करते हैं, तो हम हमेशा ही एक जैसा सोचते हैं। ‘ब्लडी इश्क’  एक अनूठी दिलचस्प कहानी है, जो दर्शकों को फिल्म खत्म होने के बाद भी फिल्म के बारे में सोचने पर मजबूर करेगी। हमें डिज़्नी+ हॉटस्टार से निरंतर सहयोग मिलता रहा, जिसकी वजह से उनके साथ काम करना एक खुशनुमा अनुभव बन गया। एक दिलचस्प कहानी, अनापेक्षित मोड़ और आपको डराने वाले हॉरर के साथ ‘ब्लडी इश्क’ में बहुत कुछ है। मुझे पूरा भरोसा है कि डिज़्नी+ हॉटस्टार के दर्शकों को फिल्म देखकर बहुत मजा आयेगा।’’ 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!