कान्स से लेकर मेट गाला तक, अब War 2 कियारा की उड़ान सीमाओं से परे

Updated: 31 Jul, 2025 12:35 PM

from cannes to met gala now war 2 kiara s flying beyond the limits

कियारा का करियर ग्राफ उनके टैलेंट, स्क्रिप्ट सेंस और पर्सनालिटी की गहराई का प्रमाण है। शेरशाह, कबीर सिंह और सत्यप्रेम की कथा जैसी फिल्मों से उन्होंने भावनात्मक परतों को छुआ।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कियारा आडवाणी आज सिर्फ एक फिल्म स्टार नहीं हैं, बल्कि एक ग्लोबल फिनॉमेनन बनने की राह पर हैं। भारतीय सिनेमा की नायिकाएं जब ग्लोबल मंच पर पहुंचती हैं, तो वह न सिर्फ फैशन का चेहरा बनती हैं, बल्कि देश की संस्कृति और सिनेमाई शक्ति की भी प्रतिनिधि बन जाती हैं। कियारा ने कान्स फिल्म फेस्टिवल से लेकर मेट गाला जैसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स में अपनी मौजूदगी से ये साबित कर दिया है कि वह सिर्फ फैशन आइकन नहीं, बल्कि भारत की अगली ग्लोबल सुपरस्टार बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

लेकिन ये ग्लैमर सिर्फ बाहर तक सीमित नहीं है। कियारा का करियर ग्राफ उनके टैलेंट, स्क्रिप्ट सेंस और पर्सनालिटी की गहराई का प्रमाण है। शेरशाह, कबीर सिंह और सत्यप्रेम की कथा जैसी फिल्मों से उन्होंने भावनात्मक परतों को छुआ, वहीं अब War 2 में वो एक नए अवतार में नज़र आएंगी तेज़, दमदार और फुल-ऑन एक्शन के साथ। भारत की सबसे बड़ी एक्शन फ्रेंचाइज़ी में एक महिला लीड के रूप में कियारा की मौजूदगी, इंडस्ट्री में बदलाव का संकेत है। यह सिर्फ एक रोल नहीं, बल्कि एक पोजिशनिंग है। जहां वो ग्लोबल लेवल पर फीमेल एक्शन स्टार्स की कतार में खड़ी हैं।

War 2 का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर कियारा का नाम ट्रेंड कर रहा है। उनकी एक्शन अवतार, उनका पहला ऑन-स्क्रीन बिकिनी लुक, और ऋतिक रोशन के साथ उनकी केमिस्ट्री को देखकर साफ है कि यह रोल उनकी पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाएगा। फिल्म में उनका किरदार सिर्फ सपोर्ट नहीं, बल्कि कहानी का एक अहम स्तंभ है। साथ ही, टॉक्सिक जैसी गहरी, इमोशन-ड्रिवन फिल्में उनके बहुआयामी टैलेंट को और भी ग्लोबल अपील देती हैं।

आज जब भारतीय कलाकारों के लिए हॉलीवुड और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स के दरवाज़े पहले से ज़्यादा खुले हैं, कियारा आडवाणी उन चंद चेहरों में से हैं जिनके पास ग्लोबल स्टार बनने के सारे गुण हैं। अभिनय, आकर्षण, रणनीतिक सोच और अंतरराष्ट्रीय फैशन-फ्रेंडली पर्सनालिटी। वह सिर्फ भारत की अगली सुपरस्टार नहीं हैं, वह भारत का अगला ग्लोबल चेहरा बन रही हैं। और यह सिर्फ शुरुआत है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!