हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के आखिरी दिनों के दर्द को किया बयां, सुनकर रो पड़ेगा आपका दिल

Edited By Updated: 05 Jan, 2026 04:39 PM

hema malini described dharmendra pain during his last days

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को 89 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके अंतिम दिनों में उनकी पत्नी हेमा मालिनी और परिवार उनके साथ अस्पताल में मौजूद रहे। हेमा मालिनी ने इंटरव्यू में बताया कि परिवार को उनकी ठीक होने की उम्मीद थी,...

बाॅलीवुड डेस्क : बॉलीवुड के ही-मैन और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया। उम्र संबंधित बीमारियों के कारण 89 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा। उनके निधन को एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन उनके परिवार और चाहने वालों के लिए यह दुख अभी भी हरा है।

परिवार को थी उम्मीद

धर्मेंद्र की पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उनके अंतिम दिनों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि परिवार को उनकी ठीक होने की उम्मीद थी, क्योंकि पहले भी कई बार धर्मेंद्र अस्पताल गए और ठीक होकर घर लौटे थे। इस बार भी परिवार को लगा था कि वह ठीक होकर लौट आएंगे। हेमा मालिनी ने कहा, 'धर्मेंद्र को उस हाल में देखना बेहद मुश्किल था। यह समय हमारे लिए असहनीय सदमा था। हम, ईशा, आहाना, सनी और बॉबी अस्पताल में लगातार उनके साथ थे। हम हर संभव कोशिश कर रहे थे कि उन्हें सहारा दे सकें।'

यह भी पढ़ें - एक झटके में सोना हो गया महंगा... चांदी में भी आया बंपर उछाल, जानें ताजा रेट

जन्मदिन की यादें

हेमा मालिनी ने बताया कि 16 अक्टूबर को उनके जन्मदिन पर धर्मेंद्र ने उन्हें विश किया था। उनका अपना जन्मदिन 8 दिसंबर को था और वह 90 साल के होने वाले थे। परिवार उनके जन्मदिन को सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रहा था, लेकिन अचानक उनका निधन हो गया। हेमा मालिनी ने भावुक होकर कहा कि किसी को भी इस तरह की स्थिति का सामना न करना पड़े।

काम पर लौट आईं हेमा मालिनी

धर्मेंद्र को खोने के बाद दुखी रहने वाली हेमा मालिनी ने नए साल में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, 'मैं अपनी परफॉर्मेंस और शोज़ शुरू कर रही हूँ। जो भी काम बचे हैं, उन्हें पूरा करूंगी, क्योंकि इससे धरम जी को खुशी मिलती थी।'


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!