सोनी सब लेकर आ रहा है लोकप्रिय बंगाली जासूसी कॉमेडी ‘एकेन बाबू’ का हिंदी वर्जन

Updated: 03 Nov, 2025 02:28 PM

hindi version of the popular bengali detective comedy eken babu

आठ सफल वेब सीज़न और तीन हिट फिल्मों के बाद, यह लोकप्रिय बंगाली जासूसी कॉमेडी अब अपने हिंदी डब संस्करण के साथ टेलीविज़न पर दस्तक दे रही है। अपने अनोखे हास्य, बुद्धिमत्ता और मज़ेदार रहस्य-सुलझाने की शैली के साथ ‘एकेन बाबू’ अब देशभर के दर्शकों का...

नई दिल्ली। हल्के-फुल्के और पारिवारिक मनोरंजन के लिए मशहूर प्रमुख हिंदी मनोरंजन चैनल सोनी सब अब अपने दर्शकों को ले जा रहा है एक अनोखी और दिलचस्प ‘एकेन बाबू’ की दुनिया में। आठ सफल वेब सीज़न और तीन हिट फिल्मों के बाद, यह लोकप्रिय बंगाली जासूसी कॉमेडी अब अपने हिंदी डब संस्करण के साथ टेलीविज़न पर दस्तक दे रही है। अपने अनोखे हास्य, बुद्धिमत्ता और मज़ेदार रहस्य-सुलझाने की शैली के साथ ‘एकेन बाबू’ अब देशभर के दर्शकों का मनोरंजन करेगा, सिर्फ सोनी सब पर।

‘एकेन बाबू’ की कहानी है एकेंद्र सेन (जिनका किरदार प्रसिद्ध बंगाली फिल्म अभिनेता अनिर्बाण चक्रवर्ती निभा रहे हैं) की जिन्हें प्यार से एकेन बाबू कहा जाता है। वे एक अजीबोगरीब, मूडी और खाने के बेहद शौकीन जासूस हैं, जिनकी सरलता और विचित्र आदतें अपराधियों और साथियों — दोनों को ही चौंका देती हैं। यह शो पारंपरिक गंभीर क्राइम ड्रामाओं से बिल्कुल अलग है, जो दर्शकों को एक हल्का-फुल्का, मनोरंजक और दिलचस्प जासूसी अनुभव देता है — यह साबित करते हुए कि एक आम आदमी भी असाधारण रहस्यों को सुलझा सकता है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Sony SAB (@sonysab)

अपना उत्साह साझा करते हुए एकेन बाबू की भूमिका निभा रहे अभिनेता अनिर्बाण चक्रवर्ती ने कहा — “एकेन बाबू बनना मेरे कॅरियर की सबसे आनंददायक यात्राओं में से एक रहा है। इन वर्षों में मुझे उनके हर पहलू को जीने का मौका मिला उनकी अनोखी आदतें, खाने के प्रति प्रेम, और रहस्यों को सुलझाने का उनका सरल लेकिन शानदार तरीका। एकेन बाबू की सबसे खास बात यह है कि वह किसी भी पारंपरिक जासूस की तरह नहीं हैं — वह आम इंसान की तरह हैं, मज़ेदार हैं, कभी-कभी थोड़े आलसी, लेकिन हमेशा अपने ढंग से बेहद चतुर। मुझे बेहद खुशी है कि सोनी सब उन्हें इतना बड़ा मंच दे रहा है ताकि भारतभर के दर्शक उनकी हास्यभरी और रोमांचक कहानियों का आनंद उठा सकें। तैयार हो जाइए, ‘एकेन बाबू’ के साथ उनके अनोखे रोमांचक सफर पर निकलने के लिए सिर्फ सोनी सब पर!

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!