बाहुबली : द एपिक की रिलीज के बीच ISRO ने लॉन्च किया बाहुबली रॉकेट, SS राजामौली ने जताई खुशी

Updated: 03 Nov, 2025 11:30 AM

isro launches bahubali rocket ss rajamouli expressed happiness

मशहूर फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली, जिनकी सुपरहिट फिल्म बाहुबली भारतीय सिनेमा की पहचान बन चुकी है, ने गर्व जताया जब इसरो ने अपने लॉन्च व्हीकल को फिर से बाहुबली कहा

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज भारत के लिए गर्व का दिन रहा, जब भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपना अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट CMS-03 सफलतापूर्वक लॉन्च किया। इस लॉन्च से भारत की तकनीकी ताकत एक बार फिर दिखी और यह साबित हुआ कि देश अब अंतरिक्ष के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की राह पर मज़बूती से आगे बढ़ रहा है। इस सैटेलाइट का मकसद फोन और टीवी जैसी सेवाओं को बेहतर बनाना है। इसे ISRO के सबसे ताकतवर रॉकेट से लॉन्च किया गया, जिसे लोग प्यार से ‘बाहुबली’ कहते हैं।

मशहूर फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली, जिनकी सुपरहिट फिल्म बाहुबली भारतीय सिनेमा की पहचान बन चुकी है, ने गर्व जताया जब इसरो ने अपने लॉन्च व्हीकल को फिर से बाहुबली कहा। उन्होंने ट्विटर पर अपनी खुशी जताते हुए लिखा –

“#ISRO को आज सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट CMS-03 के सफल लॉन्च पर बहुत-बहुत बधाई! ये भारत के लिए गर्व का पल है, जो हमारी तकनीकी ताकत और अंतरिक्ष क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को दिखाता है। अब आगे और ऊंचाइयों की ओर! 

हमारी पूरी बाहुबली टीम बहुत खुश है क्योंकि @ISRO ने इस रॉकेट को प्यार से ‘बाहुबली’ नाम दिया है… उसकी ताकत और वजन की वजह से  हम सबके लिए ये सच में सम्मान की बात है। 

— rajamouli ss (@ssrajamouli) November 2, 2025


राजामौली का इस पल से जुड़ाव सिर्फ एक भावना नहीं है। उनकी फिल्म बाहुबली: दि एपिक, जो 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई, ने ओरिजिनल फ्रेंचाइज़ी की विरासत को ग्रैंड विज़ुअल्स, गहराई भरी कहानी और विशाल पैमाने की सिनेमाई दुनिया के साथ और आगे बढ़ाया है। इस री-रिलीज़ ने दर्शकों को बाहुबली का जादू एक बार फिर बड़े पर्दे पर महसूस करने का आख़िरी मौका दिया है वैसे ही, जैसे इसे देखने का असली मज़ा है। बहुत कम फ़िल्में हैं जिन्होंने बाहुबली की तरह पूरे देश को एक साथ रोमांच और गर्व की भावना में जोड़ा हो।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!