सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा की ‘जटाधारा’ ने थ्रिलर जॉनर में बनाया नया मानक

Updated: 07 Nov, 2025 01:47 PM

jatadhara created a stir in theatres

प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत बहुप्रतीक्षित रहस्यमयी थ्रिलर ‘जटाधारा’, आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है और पूरे देश में धूम मचा रही है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत बहुप्रतीक्षित रहस्यमयी थ्रिलर ‘जटाधारा’, आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है और पूरे देश में धूम मचा रही है। फिल्म देखने वाले दर्शक इसे “गहराई से भरी, विजुअली शानदार और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत सिनेमाई अनुभव” बता रहे हैं। सुधीर बाबू के दमदार अभिनय और सोनाक्षी सिन्हा की प्रभावशाली, रहस्यमयी अदायगी ने सभी को प्रभावित किया है।

सुबह से ही फिल्म के शो में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। फिल्म की रोमांचक कहानी, तांत्रिक तत्वों की प्रामाणिक प्रस्तुति और हैरतअंगेज़ विजुअल्स ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। इसमें भावनाओं, एक्शन और ड्रामा का ऐसा संगम है, जिसने इस जॉनर के लिए एक नया मानक स्थापित किया है। निर्देशक वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल की बोल्ड स्टोरीटेलिंग और रहस्यमयी दुनिया की बारीकी से रचना की हर जगह सराहना हो रही है।

— Navneet Mundhra (@navneet_mundhra) November 7, 2025

सुधीर बाबू के शक्तिशाली और भावनात्मक प्रदर्शन को दर्शकों ने करियर का “बेस्ट परफॉर्मेंस” बताया है। उनका किरदार, जो मानव और अलौकिक जगत के बीच फंसा है, दर्शकों के दिल में उतर गया है। वहीं, सोनाक्षी सिन्हा की दमदार उपस्थिति और भावनात्मक गहराई ने कहानी में एक और सशक्त परत जोड़ दी है।

— its cinema (@itsciiinema) November 7, 2025

सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है। लोग ‘जटाधारा’ को “जॉनर-डिफाइनिंग स्पेक्टेकल” और “हाल के वर्षों के सबसे अनोखे सिनेमाई अनुभवों में से एक” बता रहे हैं। फैंस के वीडियो, पोस्ट्स और रिव्यूज़ फिल्म की आध्यात्मिक ऊर्जा और सिनेमाई भव्यता की तारीफों से भरे पड़े हैं।

हर तरफ से आ रहे पॉजिटिव रिव्यूज़ और माउथ-ऑफ-वर्ड के दम पर ‘जटाधारा’ ने शानदार ओपनिंग की है। इसकी बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी, गहन अभिनय और आध्यात्मिक विषय की सटीक प्रस्तुति दर्शकों को बड़े पर्दे पर खींच रही है।

फिल्म में दिव्या खोसला की स्पेशल अपीयरेंस के साथ शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, झांसी, राजीव कणकला और शुभलेखा सुधाकर जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएँ निभाई हैं।

— $@M (@SAMTHEBESTEST_) November 6, 2025

ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत ‘जटाधारा’ एक द्विभाषी सुपरनैचुरल फैंटेसी थ्रिलर है, जिसे उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा ने प्रोड्यूस किया है। इसके सह-निर्माता अक्षय केजरीवाल और कुसुम अरोड़ा हैं, जबकि क्रिएटिव प्रोड्यूसर दिव्या विजय और सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर भविनी गोस्वामी हैं।

ज़ी म्यूज़िक कंपनी द्वारा समर्थित, फिल्म के संगीत और साउंड डिज़ाइन को भी खूब सराहा जा रहा है। ‘जटाधारा’ इस साल की सबसे महत्वाकांक्षी और विजुअली शानदार फिल्मों में से एक मानी जा रही है। यह एक ऐसी महागाथा है, जो आस्था, नियति और प्रकाश तथा अंधकार के बीच चलने वाले अनंत युद्ध की कहानी कहती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!