Kantara: Chapter 1 Review: लोककथाओं, आस्था और इमोशंस का अद्भुत संगम है ऋषभ शेट्टी की ये फिल्म

Updated: 02 Oct, 2025 04:04 PM

kantara chapter 1 review in hindi

यहां पढ़ें कैसी है फिल्म कांतारा: चैप्टर 1

फिल्म- कांतारा: चैप्टर 1 (Kantara Chapter: 1)
स्टारकास्ट- ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty), रुक्मिणी वसंत (Rukmini Vasanth), गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah), जयराम (Jairam)
डायरेक्टर- ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty)
रेटिंग- 4*

Kantara Chapter: 1: होम्बले फिल्म्स एक बार फिर भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाई पर ले गई है। ‘कांतारा: चैप्टर 1’ आखिरकार थिएटर्स में रिलीज़ हो चुकी है और इसे देखना अपने आप में एक अलग और यादगार अनुभव है। इसे सिर्फ फिल्म कहना गलत होगा यह भारतीय संस्कृति, लोककथाओं और दिव्यता को बड़े पर्दे पर भव्यता के साथ महसूस कराने वाला सिनेमाई चमत्कार है।

कहानी
यह कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पिछली खत्म हुई थी बांगड़ा किंग्डम और कांतारा के लोगों के बीच के टकराव से। बांगड़ा का राजा कांतारा पर कब्जा करना चाहता है, लेकिन इसके पीछे एक गहरी और रहस्यमयी वजह है। फिल्म आपको एक ऐसे युग में ले जाती है जहां इंसानी भावनाएं, आस्था, और अच्छाई–बुराई की जंग अपने चरम पर होती है। पहले भाग में जहां कहानी की पृष्ठभूमि और रहस्य रचे जाते हैं, वहीं इंटरवल के बाद फिल्म रोमांच, भावनाओं और भव्यता से भर जाती है। जानवरों के साथ फिल्माए गए दृश्य तकनीकी रूप से शानदार हैं, और क्लाइमैक्स इतना इमोशनल और रहस्यमय है कि वह लंबे समय तक दर्शकों के मन में छाप छोड़ता है।

एक्टिंग
ऋषभ शेट्टी ने सिर्फ एक्टिंग नहीं की है बल्कि भगवान का रूप जीवंत कर दिया है। ‘कांतारा’ में उनके नेशनल अवार्ड विनिंग परफॉर्मेंस को देखकर जो उम्मीदें थीं, इस बार उन्होंने उन्हें भी पीछे छोड़ दिया। गुलशन देवैया ने कुलशेखर के किरदार में गहराई और मजबूती दिखाई है। वहीं रुक्मिणी वसंत अपने अनोखे किरदार में दिल जीत लेती हैं। हर कलाकार ने अपनी परफॉर्मेंस से कहानी को और ऊंचा किया है।

डायरेक्शन
KGF, सालार और कांतारा जैसी ब्लॉकबस्टर्स देने के बाद होम्बले फिल्म्स ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह भारतीय सिनेमा का स्तर नई ऊंचाई तक ले जाने में सक्षम हैं। निर्देशक ऋषभ शेट्टी ने विज़न, कहानी और प्रेजेंटेशन से एक ऐसा मास्टरपीस रचा है जो आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक (BGM) शुरुआत से अंत तक आपको रोमांचित करता है। हर बीट, हर सीन में यह आपको सीट से बांधे रखता है। VFX और विजुअल्स अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं। खासकर क्लाइमेक्स और रथ वाले सीक्वेंस दर्शकों को हैरान कर देने वाले हैं। यह अनुभव आपको हॉलीवुड फिल्मों की याद दिलाता है लेकिन भारतीय आत्मा के साथ।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!