Breaking




UK में मचेगा सलमान खान का जलवा, द बॉलीवुड बिग वन यूके टूर का हुआ ऐलान!

Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 19 Apr, 2025 01:24 PM

salman khan will make his mark in uk

सलमान खान जल्द ही 'द बॉलीवुड बिग वन यूके टूर' के जरिए यूके में अपने चाहने वालों से रूबरू होंगे।

मुंबई। सलमान खान एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिनकी स्टारडम की कोई बराबरी नहीं कर सकता। वो सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि लोगों के दिलों पर भी राज करते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है, वो भी ऐसी जो सालों से उनके साथ खड़ी है, हर मोड़ पर। बॉक्स ऑफिस पर सलमान की फिल्मों का दबदबा हमेशा से रहा है, और अब वो अपने फैन्स को एक नया तोहफा देने जा रहे हैं। जी हां, अब भाईजान तैयार हैं स्टेज पर धमाल मचाने के लिए। सलमान खान जल्द ही 'द बॉलीवुड बिग वन यूके टूर' के जरिए यूके में अपने चाहने वालों से रूबरू होंगे।

स्टेज पर जो रौब और जलवा सलमान खान का होता है, उसकी कोई बराबरी नहीं कर सकता। अब वो 'द बॉलीवुड बिग वन यूके टूर' के ज़रिए लाइव परफॉर्म करने जा रहे हैं, वो भी एक दमदार लाइनअप के साथ। ये दुनिया का सबसे बड़ा बॉलीवुड टूर अब यूके आ रहा है। सलमान 4 मई को मैनचेस्टर के को-ओप लाइव और 5 मई को लंदन के OVO एरिना वेम्बली में परफॉर्म करेंगे। टिकट्स अब बिक्री पर हैं, तो जल्दी बुक करें और सलमान खान के साथ इस एंटरटेनमेंट का मज़ा लें।

ये वाकई एक अलग ही अनुभव होने वाला है, जब सलमान खान स्टेज पर आग लगाने आ रहे हैं, वो भी कुछ जबरदस्त बॉलीवुड सितारों के साथ। हमेशा अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से लोगों को दीवाना बनाने वाले सलमान, इस बार भी 'द बॉलीवुड बिग वन यूके टूर' के ज़रिए जादू बिखेरने को तैयार हैं।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!