शाहरुख खान ने प्राइवेट स्क्रीनिंग्स के जरिए आर्यन खान के डेब्यू का समर्थन करने वाले फैंस को कहा शुक्रिया

Updated: 20 Sep, 2025 05:12 PM

shahrukh khan expressed gratitude for supporting son aryan

बॉलीवुड के किंग, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान तो बनाई है, लेकिन उन्होंने इसके लिए कैमरे के आगे नहीं बल्कि पीछे रहकर बतौर निर्देशक  एक अलग राह चुनी है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के किंग, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान तो बनाई है, लेकिन उन्होंने इसके लिए कैमरे के आगे नहीं बल्कि पीछे रहकर बतौर निर्देशक  एक अलग राह चुनी है। उनकी नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'द बैड्*स ऑफ बॉलीवुड' हाल ही में रिलीज हुई है, और इसे हर तरफ से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। इस तरह से यह भारत में बिना वक्त गवाएं चार्ट पर टॉप पर पहुँच गई है।

पूरे देश में फैंस इस शो का जश्न मना रहे हैं। इसे एक साथ देखने के लिए वे कई शहरों और राज्यों में खास स्क्रीनिंग का आयोजन कर रहे हैं। फैन क्लब्स इन समारोहों के वीडियो और पलों को X (पहले ट्विटर) पर साझा कर रहे हैं, जिससे चारों ओर उत्साह का माहौल है। शाहरुख खान, जो अपने फैन्स के साथ #AskSRK के जरिए ऑनलाइन जुड़ने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने भी इन पहल पर गर्मजोशी से प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कई फैन पोस्ट का जवाब दिया और आर्यन के निर्देशन की पहली पारी के लिए उनके समर्थन और प्यार के प्रति आभार व्यक्त किया है।

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 19, 2025

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर शाहरुख खान का रिएक्शन
एक फैन ने लिखा, “#दिल्ली से ढेर सारा प्यार! SRK फैन्स ने अपनी एनर्जी, हंसी और चीयर से द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की स्पेशल स्क्रीनिंग को यादगार बना दिया, और BADness को कर दिया पूरी तरह वायरल ”

SRK ने इस पर रिएक्ट करते हुए लिखा, “आप सबका शुक्रिया जो एक साथ आए और #TheBadsOfBollywood को दोस्तों और अपने प्रियजनों के साथ वैसे ही एंजॉय किया, जैसे इसे करना चाहिए !”

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 19, 2025

SRK ने अपने फैन क्लब की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड स्क्रीनिंग पर कहा
फैन क्लब ने लिखा, “प्यार, हंसी और ढेर सारी BADness #Kadapa SRKians ने The BADs Of BOLLYWOOD की प्राइवेट स्क्रीनिंग को डांस और प्योर JOY के साथ रॉक कर दिया।”

इस पर SRK ने जवाब दिया, “थैंक यू #Kadapa… लग रहा है आप सबने अपनी स्क्रीनिंग खूब एंजॉय की। मेरी तरफ़ से और #TheBadsOfBollywood की टीम की तरफ़ से आप सबको ढेर सारा प्यार।”

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 19, 2025

SRK ने द बैड्*स ऑफ बॉलीवुड की प्राइवेट स्क्रीनिंग पर कहा
बरहामपुर के फैन क्लब ने लिखा, “#Berhampur के SRKians ने धमाल मचा दिया! The Bads of Bollywood की प्राइवेट स्क्रीनिंग हंसी, प्यार और BADness से भर गई ” SRK ने अपने फैंस को धन्यवाद देते हुए लिखा, “सभी का शुक्रिया… बहुत सारा प्यार!!”

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 19, 2025

SRK का मुंबई स्पेशल स्क्रीनिंग पर रिएक्शन
फैन क्लब ने लिखा, “#Mumbai SRK फैंस ने The BADS OF BOLLYWOOD की स्पेशल स्क्रीनिंग को एक जश्न में बदल दिया! आर्यन खान की डेब्यू के लिए सबसे ज़्यादा तालियां”

शाहरुख खान ने उनके पोस्ट पर रिप्लाई किया, “उसका उत्साह बढ़ाने के लिए शुक्रिया!! उम्मीद है आप लोगों को शो पसंद आया होगा, मुंबई…”

 

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 19, 2025

SRK ने स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए फैंस को कहा धन्यवाद

एक वीडियो से ट्वीट आया, “#Mumbai से सिर्फ प्यार और ज़ोरदार तालियां डेब्यू डायरेक्टर #AryanKhan के लिए, THE BADS OF BOLLYWOOD की हमारी स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद! जानिए ये BADness क्या है, देखिए #TheBadsOfBollywoodOnNetflix! ”

SRK ने रिप्लाई किया, “टीम प्यार और तालियों के लिए शुक्रिया। उम्मीद है आप लोगों ने शो पूरा देखा होगा… कम से कम कुछ बार तो ज़रूर। हा हा”

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 19, 2025

SRK ने नागपुर फैंस को कहा शुक्रिया
 फैन क्लब ने लिखा, “#Nagpur के मेम्बर्स द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए एक साथ आए BADS OF BOLLYWOOD”

SRK ने ट्वीट किया, “थैंक यू नागपुर!!!”

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 19, 2025

SRK ने शो का जश्न मनाने वाले USA फैंस को कहा
एक ट्वीट में लिखा, “#USA के SRK फैंस ने The BADS OF BOLLYWOOD की स्क्रीनिंग का जश्न ढेर सारे मज़ा, प्यार, हंसी और साथ मिलकर मनाया, साबित किया कि किंग खान का जादू समंदर के पार भी दिलों को जोड़ता है। ”

SRK ने लिखा, “धन्यवाद। खुश हूँ कि आप लोगों ने USA में इसे एंजॉय किया। अब कुछ और दोस्तों को साथ लाओ और फिर से देखें। और तस्वीरें भेजना मत भूलना!!! #TheBadsOfBollywood”

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 19, 2025

नांदयाल स्क्रीनिंग पर
ट्वीट में लिखा, “#Nandyal में फैंस ने द बैड्*स ऑफ बॉलीवुड की स्क्रीनिंग को आतिशबाज़ी, कंफ़ेट्टी और गुब्बारे की सजावट के साथ एक भव्य जश्न में बदल दिया! ”

SRK ने जवाब दिया, “थैंक यू नांदयाल… लग रहा है आप लोगों ने खूब मज़ा किया!!"

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 19, 2025

बेंगलुरु के फैंस द्वारा शो का जश्न मनाने पर
उन्होंने लिखा, "SRK WARRIORS Bengaluru ने द बैड्*स ऑफ बॉलीवुड देखी और आर्यन खान के शानदार डेब्यू का जश्न मनाया – क्योंकि ऐसे पलों के लिए जश्न से कम कुछ भी नहीं चाहिए! "

शाहरुख खान ने रिएक्ट किया, “थैंक यू टीम… अच्छा लगा देख कर कि आप लोग इस तरह सीरीज़ का जश्न मना रहे हैं!!! आप सभी को ढेर सारा प्यार। #TheBadsOfBollywood”

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 19, 2025

SRK ने बेंगलुरु फैंस को प्यार के लिए कहा धन्यवाद

एक वीडियो वाले ट्वीट में लिखा, “SRK WARRIORS Bengaluru को द बैड्*स ऑफ बॉलीवुड बहुत पसंद आई! क्या धमाका था! आर्यन खान, यह आपके लिए है, हमें इतना शानदार एंटरटेनमेंट देने के लिए धन्यवाद! ”

SRK ने लिखा, “आर्यन के लिए इतने प्यारे शब्द कहने और उन पर इतना प्यार बरसाने के लिए धन्यवाद। लव यू…”

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 19, 2025

आर्यन के शो की हैदराबाद स्क्रीनिंग पर शाहरुख खान

एक वीडियो वाले ट्वीट में लिखा, “#Hyderabad के SRKians ने प्राइवेट थिएटर में The Bads of Bollywood का FDFS होस्ट किया, जिसके बाद ग्रैंड केक-कटिंग सेलिब्रेशन हुआ। BADS OF BOLLYWOOD”

SRK ने जवाब दिया, “शो का जश्न मनाने के लिए धन्यवाद… अच्छा लगा कि हैदराबाद में आप लोगों ने अच्छा समय बिताया।”

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 19, 2025


चेन्नई में फैंस द्वारा स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट करने पर शाहरुख खान का रिएक्शन
“HOME TEAM NAMMA CHENNAI  ने #BadsOfBollywood का FDFS स्क्रीनिंग एक महोत्सव में बदल दिया जब उन्होंने FIRST DAY FIRST SHOW का जश्न मनाया  हवा में गूंजती सीटी , जमीन हिला रहे ढोल की थाप , उड़ते पोस्टर और बैनर  — यह सिर्फ़ स्क्रीनिंग नहीं थी, यह एक पूरी तरह SRKian स्टाइल का CELEBRATION था ”

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 19, 2025

SRK ने रिएक्ट किया, लिखा, “धन्यवाद चेन्नई। अच्छा लगा देख कर कि आप लोग इस तरह सीरीज़ का जश्न मना रहे हैं। पूरी #TheBadsOfBollywood टीम की तरफ़ से गहरा आभार। लव यू।”

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 19, 2025

चंपारण के फैंस द्वारा बॉलीवुड के द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की फैंस पर शाहरुख खान ने किया रिएक्ट
वीडियो वाले ट्वीट में लिखा है, “चंपारण के SRK Warriors ने द बैड्*स ऑफ बॉलीवुड देखी और इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके! उनका वीडियो रिव्यू आर्यन खान के डायरेक्टर डेब्यू के लिए प्यार और सराहना से भरा हुआ है।”

SRK ने इसपर लिखा, “आप सभी का धन्यवाद… आपका प्यार और सराहना हम सभी के लिए बहुत मायने रखता है। हमेशा मुस्कुराते रहिए!!”

 

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 19, 2025

SRK ने इंदौर की स्पेशल स्क्रीनिंग पर दी प्रतिक्रिया

वीडियो की कैप्शन में लिखा, “#SRKIndoreCFC @actor_vinay_555 के SRK फैंस ने #TheBadsOfBollywoodOnNetflix की रिलीज़ का जश्न मनाया।”

SRK ने धन्यवाद दिया और पूछा, “सच में शानदार, मेरे यार। बाकी लोग क्यों नहीं शामिल हुए!! आप लोग फिर से ऐसा करें और मुझे भेजें। थैंक यू इंदौर…”

द बैड्*स ऑफ बॉलीवुड को आर्यन खान ने लिखा और डायरेक्ट किया है, जबकि गौरी खान इसे रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस कर रही हैं। इस सीरीज़ में लक्ष्य लालवानी, बॉबी देओल, मोना सिंह, राघव जूयाल, अन्या सिंह, मनोज पहवा, मनीष चौधरी, सहेर बम्बा, गौतमी कपूर, राजत बेदी और अन्य जैसे स्टार कलाकार शामिल हैं। यह सबसे ज्यादा इंतेज़ार कियाबजा रहा शो नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर 2025 को प्रीमियर हो चुका है।

शाहरुख खान के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह अगली बार एक्शन-थ्रिलर किंग में नजर आएंगे, जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे और यह 2026 में रिलीज होने वाली है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!