श्रद्धा दास ने निभाया पॉलिटिकल कैम्पेन मैनेजर का किरदार, सर्च: द नैना मर्डर केस में बदला अंदाज

Updated: 10 Oct, 2025 04:38 PM

shraddha das transforms for political role in ott thriller

इस शो में श्रद्धा ने एक पॉलिटिकल कैम्पेन मैनेजर रक्षा का किरदार निभाया है, जो न सिर्फ चतुर और महत्वाकांक्षी है, बल्कि निजी जीवन में असुरक्षा और भावनात्मक जटिलताओं से भी जूझती है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  हिंदी और साउथ फिल्मों की ग्लैमरस और बहुभाषी अभिनेत्री श्रद्धा दास एक बार फिर OTT प्लेटफॉर्म की दुनिया में कदम बढ़ा रही हैं। 'खाकी: द बिहार एंड बंगाल चैप्टर' और 'सनम तेरी कसम' जैसी वेब सीरीज और फिल्मों में नज़र आ चुकीं श्रद्धा अब नज़र आएंगी रोहन सिप्पी के निर्देशन में बनी मर्डर मिस्ट्री सीरीज ‘सर्च: द नैना मर्डर केस’ में।

इस शो में श्रद्धा ने एक पॉलिटिकल कैम्पेन मैनेजर रक्षा का किरदार निभाया है, जो न सिर्फ चतुर और महत्वाकांक्षी है, बल्कि निजी जीवन में असुरक्षा और भावनात्मक जटिलताओं से भी जूझती है। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए श्रद्धा ने कहा, शो में कई ट्रैक्स एक साथ चलते हैं और मेरा हिस्सा राजनीतिक एंगल से जुड़ा है। रक्षा का किरदार निभाना मेरे लिए एक नया अनुभव था। वह परतों से भरी हुई महिला है, और यही इस रोल को दिलचस्प बनाता है।

श्रद्धा ने इस सीरीज में कोंकणा सेन शर्मा, शिव पंडित और ध्रुव सहगल जैसे मंझे हुए कलाकारों के साथ काम किया है। उन्होंने कहा कि यह किरदार न सिर्फ कहानी की रीढ़ है, बल्कि इसमें उन्हें कुछ नया करने का मौका भी मिला। काजल’ बन गईं श्रद्धा सेट पर!

श्रद्धा ने सेट से एक मज़ेदार किस्सा भी साझा किया। उन्होंने बताया कि इस किरदार के लिए उन्हें एकदम साधारण लुक में दिखना था – सादे कॉटन की साड़ी, बंधे हुए बाल, और बिल्कुल हल्का मेकअप। पहले दिन मैंने हल्का सा काजल लगा लिया था ताकि आंखें उभरी हुई दिखें, लेकिन मेकअप टीम को साफ निर्देश था कि मेकअप बिल्कुल ना हो। उन्होंने तुरंत हटा दिया, और फिर मुझे 'काजल' कहकर चिढ़ाया जाने लगा, श्रद्धा ने हंसते हुए बताया। रोहन सिप्पी ने यहां तक कह दिया कि कोई भी मुझे काजल न लगाने दे! लेकिन अब जब स्क्रीन पर लुक देखती हूं, तो लगता है कि यह फैसला बिल्कुल सही था।

अलग अवतार में दिखेंगी श्रद्धा
श्रद्धा दास, जिन्होंने ‘दिल तो बच्चा है जी’, ‘आर्या 2’ जैसी फिल्मों में काम किया है और छह भाषाओं में फिल्में की हैं, इस बार अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर आकर एक नया रोल कर रही हैं। इसके अलावा, वह तमिल फिल्म ‘कंगुवा’ में एक गाना भी गा चुकी हैं, लेकिन इस नई सीरीज में उनका किरदार उनके पुराने सभी रोल्स से बिल्कुल अलग है। श्रद्धा ने उम्मीद जताई कि यह सीरीज ना सिर्फ दर्शकों को पसंद आएगी बल्कि आलोचकों से भी तारीफ बटोरने में सफल रहेगी। ‘सर्च: द नैना मर्डर केस’ में श्रद्धा के साथ-साथ कोंकणा सेन शर्मा, शिव पंडित, ध्रुव सहगल और सूर्या शर्मा जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस सीरीज को एप्लॉज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है और इसे जिओ हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!