सुपर डांसर चैप्टर 5, जब मां बनी डांस पार्टनर, हर परफॉर्मेंस हुआ सुपर से ऊपर

Updated: 22 Jul, 2025 06:43 PM

super dancer chapter 5 when mother became dance partner

सुपर डांसर चैप्टर 5 अपने दूसरे हफ्ते में एंटरटेनमेंट का लेवल और भी बढ़ा रहा है, जब मंच पर पेश होगी मां और बच्चों की जोड़ी।

नई दिल्ली। सुपर डांसर चैप्टर 5 अपने दूसरे हफ्ते में एंटरटेनमेंट का लेवल और भी बढ़ा रहा है, जब मंच पर पेश होगी मां और बच्चों की जोड़ी। इस हफ्ते की खास थीम है जिसमें मां और बच्चे मिलकर देंगे परफॉर्मेंस, और हर परफॉर्मेंस होगी सुपर से भी ऊपर। डांस का ये मंच बन जाएगा मां-बच्चे के सबसे मजबूत रिश्ते का जश्न। जहां मांएं सिर्फ चीयरलीडर बनकर नहीं, बल्कि अपने बच्चों के साथ स्टेज पर डांस करेंगी। वो भी मेहनत से रिहर्सल करके, कोरियोग्राफी सीखकर और परफॉर्म करके और इन सबको परखेंगे जजेस शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और मरज़ी पेस्टनजी!

मां और बच्चे का रिश्ता बना असली स्टार 
हर परफॉर्मेंस में मांओं की मौजूदगी, उनका जोश और हिम्मत साफ नजर आती है जिसे देखकर हर कोई प्रेरित और भावुक हो जाता है। ऐसे में जज गीता कपूर ने मांओं की तारीफ करते हुए कहा, "मां अपने बच्चे के लिए अपना सब कुछ दे देती है।" प्यार, हंसी, आंसू और साथ से भरे धमाकेदार परफॉर्मेंस ने जजों को हैरान कर दिया, क्योंकि इस बार मां और बच्चे का रिश्ता ही शो का असली स्टार बन गया।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

इस वीकेंड सुपर डांसर चैप्टर 5 ने दिखा दिया कि ये सीजन सिर्फ एक डांस मुकाबला नहीं है बल्कि मां के प्यार, हिम्मत और रिश्तों का खूबसूरत जश्न है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

सुपर डांसर चैप्टर 5 का ये खास एपिसोड जरूर देखें, इस शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनीलिव पर।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!