Edited By Varsha Yadav,Updated: 29 Mar, 2024 10:09 AM
यहां पढ़ें कैसी है तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन की फिल्म 'क्रू'...
फिल्म- क्रू (Crew)
निर्देशक- राजेश ए कृष्णन (Rajesh A Krishnan)
स्टारकास्ट- तब्बू (Tabu), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), कृति सेनन (Kriti Sanon), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh)
रेटिंग- 4
Crew: बॉलीवुड में कॉमेडी एक ऐसा जॉनर है, जिसे शुरु से ही दर्शक काफी पसंद करते रहे हैं। लूटपाट, धन दौलत, धोखा और हेराफेरी के कांड की ऐसी कई कहानियां पर्दे पर आई हैं लेकिन आपने शायद ही किसी फिल्म में सिर्फ महिलाओं को लीड रोल में देखा हो। तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन की 'क्रू' अपनी ही तरह की एक अनोखी कहानी है, जो आज यानी 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों रिलीज हो गई है। राजेश ए कृष्णन द्वारा निर्देशित यह फिल्म आपको हंसी के फव्वारे, कॉमेडी, ड्रामा और सस्पेंस की मजेदार उड़ान पर ले जाएगी। तब्बू, करीना और कृति के साथ 'क्रू' में दिलजीत दोसांझ भी हैं, जिनकी कॉमेडी का अपना अलग ही अंदाज है। आइए जानते हैं फिल्म की कहानी...
कहानी
कहानी तीन एयर होस्टेस गीता सेठी (तब्बू), दिव्या राणा (कृति सेनन) और जैस्मिन कोहली (करीना कपूर खान) की है, जो कर्जे में डूब चुकी कोहिनूर एंयरलाइंस में पिछले 6 महीने के बिना सैलरी के काम कर रही हैं। उनकी जिंदगी बस किसी तरह इस आस में चल रही है कि उनकी बकाया सैलरी जल्द ही आ जाएगी। इसी बीच उनकी टीम में शामिल राजवंशी जी की फ्लाइट में मौत हो जाती है, जिसके पास से उन्हें 12 किलो सोना मिलता है। उस समय तो वो तीनों मिलकर राजवंशी और सोने को पुलिस को सौप देतीं हैं, लेकिन बाद में उन्हें पता चलता है कि उनकी कंपनी बैंककरप्ट हो गई है और कंपनी का मालिक विजय वालिया विदेश भाग गया है। ऐसे में पैसों की तंगी के कारण उन्हें लगता है कि राजवंशी का काम तो वो भी करके मालामाल हो सकती हैं।
जैस्मिन की वजह से गीता और दिव्या को मालूम होता है कि कोहिनूर का एच आर हेड मनोज मित्तल अपनी कंपनी एमएम एंटरप्राइजिज की आड़ में सोने को विदेश भेजने का काम करता है। फिर क्या गीता, दिव्या और जैस्मिन के दिन फिर जाते हैं। तीनों पर नोटों की बारिश होने लगती हैं। लेकिन एक दिन पुलिस को खबर मिलती है कि सोने की तस्करी के पीछे इन तीनों क्रू मेंबर्स का हाथ हैं और छानबीन शुरु हो जाती है। क्या गीता, दिव्या और जैस्मिन पकड़े जाएंगे? कोहिनूर एंयरलाइंस का क्या होगा? यह देखने के लिए आपको फिल्म देखी होगी।
एक्टिंग
तब्बू ने हमेशा की तरह बेहतरीन काम किया है। वो इतनी अच्छी कॉमेडी कर सकतीं हैं, ये तो खुद दर्शकों ने भी नहीं सोचा होगा। सबसे सीनियर क्रू मेंबर के रूप में वह जबरदस्त लगतीं है। वहीं करीना कपूर जेस्मिन के किरदार में बिल्कुल फिट लगतीं हैं। उनके खुराफाती दिमाग के आइडियाज और स्क्रीन पर बिंदास अंदाज आपको काफी प्रभावित करेगा। एक्ट्रेस की कॉमिक टाइमिंग भी जबरदस्त है। दिव्या राणा के रोल में कृति भी काफी अच्छी लगीं हैं। उनकी डायलॉग डिलीवरी और एक्टिंग शानदार है। दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन पर वह कमाल लगती हैं। दिलजीत का स्क्रीन टाइमिंग बेशक कम है लेकिन फिर भी जयवीर के रूप में दर्शकों का दिल जीत लेंगे।
डायरेक्शन
'क्रू' का निर्देशन राजेश ए कृष्णन ने किया है। इससे पहले उन्होंने 'TVF ट्रिपलिंग' को भी डायरेक्ट किया था, जो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था। 'क्रू' में कॉमिक टाइमिंग और उसे फ्रेम करने का अंदाज काफी यूनिक और हटकर है, जिसे दर्शक काफी पसदं करेंगे। तब्बू, करीना और कृति तीनों से उन्होंने शानदार काम लिया है। हालांकि स्पेशल अपीयरेंस के रूप में कपिल शर्मा से वह वैसा काम नहीं ले पाए। फिल्म के गाने में बेहतरीन हैं, खासकर 'चोली के पीछे' सॉन्ग जबरदस्त लगता है, जिसे पहले से काफी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। कुल मिलाकर कहें तो अगर आप काफी समय से बेहतरीन कॉमेडी फिल्म की तलाश कर रहे हैं, तो 'क्रू' जरूर देख सकते हैं।