'बैटल ऑफ गलवान' के टीज़र ने मचा दिया धमाल, जमकर तारीफ कर रहे हैं नेटिज़न्स

Edited By Updated: 27 Dec, 2025 05:38 PM

the teaser of battle of galwan created a stir

सुपरस्टार सलमान खान ने एक बार फिर बड़े पर्दे पर ज़ोरदार एंट्री मारी है। अपने जन्मदिन पर अभिनेता ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म बैटल ऑफ गलवान का टीज़र रिलीज़ कर फैंस को बड़ा तोहफा दिया।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुपरस्टार सलमान खान ने एक बार फिर बड़े पर्दे पर ज़ोरदार एंट्री मारी है। अपने जन्मदिन पर अभिनेता ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म बैटल ऑफ गलवान का टीज़र रिलीज़ कर फैंस को बड़ा तोहफा दिया। पहले ही फ्रेम से टीज़र अपनी कच्ची तीव्रता, दमदार खामोशी और देशभक्ति की गहरी भावना के साथ दर्शकों को जकड़ लेता है। सोशल मीडिया पर नेटिज़न्स टीज़र की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'अभी-अभी बैटल ऑफ गलवान का टीज़र देखा और सलमान खान का तो मैं और बड़ा फैन हो गया! पावरफुल, प्राइड और धमाकेदार!'

— p̶i̶y̶u̶s̶h̶ Babu 𓅃 (@realpiyush_) December 27, 2025

एक और यूज़र ने कहा, 'भाईजान ने तो दिल जीत लिया! बैटल ऑफ गलवान का क्या शानदार टीज़र है! बिल्कुल असाधारण!

— p̶i̶y̶u̶s̶h̶ Babu 𓅃 (@realpiyush_) December 27, 2025

एक और प्रतिक्रिया आई,
“बैटल फॉर गलवान के टीज़र ने तो एकदम धमाका मचा दिया! क्या टीज़र है! रोंगटे खड़े हो गए!”

— Delhi Wala Boyfriend 🍁 (@Delhiwalaboy) December 27, 2025

एक फैन ने लिखा,
“बैटल फॉर गलवान के टीज़र में सलमान खान की पावरफुल ऑरा कमाल की है! आसानी से साल का बेस्ट टीज़र! मज़ा आ गया!”

— Eleven 🧢 (@UrElevenn) December 27, 2025

एक और ट्वीट में कहा गया,
“ये है साल के अंत का सबसे बेहतरीन गिफ्ट! बैटल ऑफ गलवान का टीज़र! यूनिफॉर्म में सलमान खान कुछ अलग ही लेवल के लगते हैं!”

— Eleven 🧢 (@UrElevenn) December 27, 2025

सेना अधिकारी के रूप में सलमान खान की दमदार मौजूदगी ने दर्शकों के दिल-दिमाग पर गहरी छाप छोड़ी है। टीज़र के किरकिरी विज़ुअल्स और कठोर पहाड़ी इलाका इसे बेहद वास्तविक और क्रूर सच्चाई के करीब महसूस कराते हैं। टीज़र में स्टेबिन बेन की आवाज़ खामोशी को चीरती हुई भावनाओं और तात्कालिकता को और गहरा करती है। वहीं, हिमेश रेशमिया का पावरफुल बैकग्राउंड स्कोर एक तीव्र और धड़कन बढ़ा देने वाला कंपोज़िशन विज़ुअल्स की कच्ची ऊर्जा और भावनात्मक गहराई को कई गुना बढ़ा देता है। अपूर्वा लखिया के निर्देशन में बनी बैटल ऑफ गलवान बहादुरी, बलिदान और जज़्बे की बेबाक कहानी पेश करने का वादा करती है। फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका में नज़र आएंगी और इसे सलमा खान ने सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!