‘12th फेल’ में दमदार एक्टिंग के लिए विक्रांत मैसी को मिला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड

Updated: 01 Aug, 2025 07:01 PM

vikrant massey got the national award for best actor for his strong acting in  1

विक्रांत मैसी ने साबित कर दिया है कि वह इस पीढ़ी के सबसे बेहतरीन अभिनेता हैं, क्योंकि उन्हें 12th फेल में अपनी दमदार अदाकारी के लिए नेशनल अवॉर्ड (बेस्ट एक्टर) से सम्मानित किया गया है।

नई दिल्ली। विक्रांत मैसी ने साबित कर दिया है कि वह इस पीढ़ी के सबसे बेहतरीन अभिनेता हैं, क्योंकि उन्हें 12th फेल में अपनी दमदार अदाकारी के लिए नेशनल अवॉर्ड (बेस्ट एक्टर) से सम्मानित किया गया है। विद्यु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उन्होंने रियल-लाइफ आईपीएस अफसर मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाया है। फिल्म एक ऐसे युवा की असाधारण कहानी है, जो साधारण पृष्ठभूमि से आकर भी बड़े सपने देखने की हिम्मत करता है। गरीबी, आत्म-संदेह और भारत की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी के दबाव से जूझते हुए, मनोज की यह यात्रा हौसले और उम्मीद से भरी हुई है। इस अवॉर्ड के साथ, विक्रांत ने पक्का कर दिया है कि वह इस पीढ़ी के सबसे काबिल और भरोसेमंद अभिनेता हैं।

विक्रांत मैसी ने मनोज का रोल बहुत ईमानदारी, सादगी और गहरी भावनाओं के साथ निभाया है। उन्होंने जिस तरह किरदार की कमजोरी और हिम्मत दोनों को दिखाया, उससे उनका अभिनय लोगों को अपना सा और प्रेरणादायक लगा। यह फिल्म पूरे देश के लोगों के दिल को छू गई और आलोचकों ने भी माना कि मैसी की ये एक्टिंग पिछले कई सालों में सबसे बेहतरीन कामों में से एक है।

यह नेशनल अवॉर्ड की जीत न सिर्फ उनके मेहनत और लगन की पहचान है, बल्कि उनके करियर का एक बड़ा मुकाम भी है। टीवी से फिल्मों तक, विक्रांत ने धीरे-धीरे अपनी अलग पहचान बनाई है, एक ऐसे एक्टर के रूप में जो हर किरदार में सच्चाई और गहराई लेकर आता है। हर नए प्रोजेक्ट के साथ वह साबित करते जा रहे हैं कि वह इस इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं।

आने वाले समय में विक्रांत मैसी मशहूर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की बायोपिक में नज़र आएंगे। यह भी एक चुनौतीपूर्ण रोल है, जो उनकी एक्टिंग की रेंज और नए किरदार निभाने की हिम्मत को दिखाता है। यादगार किरदारों की लंबी लिस्ट और अब नेशनल अवॉर्ड अपने नाम करने के बाद, विक्रांत मैसी आज भारतीय सिनेमा के सबसे भरोसेमंद और सम्मानित कलाकारों में गिने जाते हैं।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!