OnePlus 15s: भारत में इस दिन लॉन्च होगा वनप्लस का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन, लीक हुए हैरान करने वाले फीचर्स

Edited By Updated: 31 Dec, 2025 03:26 PM

oneplus 15s leaks compact flagship camera battery specs

OnePlus 15s के लीक्स ने टेक बाजार में हलचल मचा दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम वाले टेलीफोटो कैमरे और 50MP मेन सेंसर के साथ आएगा। इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और 6.3-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले होने...

नेशनल डेस्क : स्मार्टफोन बाजार में छोटे और हाथ में आसानी से फिट होने वाले (Compact) फोन्स की लोकप्रियता एक बार फिर बढ़ रही है। इसी क्रम में, 2026 में लॉन्च होने वाला OnePlus 15s एक ऐसा फ्लैगशिप फोन है जिसका टेक प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई टीजर जारी नहीं किया है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स ने फोन के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा करना शुरू कर दिया है। ताजा जानकारी विशेष रूप से इसके कैमरा अपग्रेड की ओर इशारा करती है।

कैमरा
प्रसिद्ध टिप्सटर देबयान रॉय के अनुसार, OnePlus 15s में एक शानदार 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम वाला टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ 50 MP का मेन सेंसर होने की उम्मीद है। हालांकि, पिछली बार की तरह इस बार भी इस कॉम्पैक्ट मॉडल में अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा शायद देखने को न मिले। तुलना के लिए बता दें कि 2025 में आए OnePlus 13s में 50 MP का मेन और 50 MP का ही टेलीफोटो सेंसर था, लेकिन वह केवल 2x ऑप्टिकल ज़ूम को सपोर्ट करता था। 3.5x अपग्रेड के साथ, यह नया हार्डवेयर बिना फोटो की शार्पनेस और क्वालिटी खोए 'लॉसलेस ज़ूम' करने में सक्षम होगा।

परफॉर्मेंस और डिस्प्ले: छोटा साइज, बड़ी रफ्तार
लीक्स की मानें तो इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो इसे परफॉर्मेंस के मामले में बेहद ताकतवर बनाएगा। डिस्प्ले की बात करें तो, इसमें 6.3-इंच की 1.5K AMOLED स्क्रीन मिल सकती है, जो एक हाथ से चलाने के लिए एकदम सही है। खास बात यह है कि इसमें 165 Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है, जो गेमिंग और नेविगेशन को बेहद स्मूथ बना देगा।

7,000mAh की बड़ी बैटरी और IP69 रेटिंग
बैटरी के मोर्चे पर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। हालिया लीक के अनुसार, चीन में लॉन्च होने वाले OnePlus 15T (जो भारत में OnePlus 15s के नाम से आ सकता है) में 7,000mAh की विशाल बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा, फोन को पानी और धूल से बचाने के लिए इसमें IP69 रेटिंग भी मिल सकती है।

कब होगा लॉन्च?
अगर वनप्लस अपने पुराने शेड्यूल पर कायम रहता है, तो यह स्मार्टफोन अगले छह महीनों के भीतर यानी जून के आसपास आधिकारिक तौर पर पेश किया जा सकता है। हालांकि, ये सभी जानकारियां लीक्स पर आधारित हैं, इसलिए आधिकारिक पुष्टि का इंतजार करना बेहतर होगा।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!